19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनरेगा में दीदी बाड़ी और बागवानी को दें प्राथमिकता

ठाकुरगंगटी प्रखंड सभागार में हुई समीक्षा बैठक, बीडीओ बोले

शुक्रवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में बीडीओ विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में मनरेगा सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की घयई. बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं कंप्यूटर ऑपरेटर मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में बीडीओ ने पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए उपस्थित कर्मियों से कार्य की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता है. विशेष रूप से पशु शेड, आम बागवानी एवं दीदी बाड़ी योजना को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध रूप से कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि दीदी बाड़ी योजना को शीघ्र प्रारंभ कर लाभुकों को लाभान्वित किया जाये. वहीं, आम बागवानी योजना के तहत 101 एकड़ भूमि पर पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें अब तक 75 एकड़ भूमि चिन्हित कर कार्य शुरू कर दिया गया है.

अबुआ आवास योजना को प्राथमिकता, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

बीडीओ मंडल ने अबुआ आवास योजना को प्राथमिकता देते हुए संबंधित कर्मियों को लेबर डिमांड डालने एवं कार्यों की समयबद्ध रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो कार्य हुआ है, उसकी संपूर्ण रिपोर्ट समर्पित करें ताकि उसी के अनुरूप भुगतान एवं मूल्यांकन हो सके. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी और बिना स्थल निरीक्षण के रिपोर्ट तैयार करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

योजना स्थल पर लगे बोर्ड, अधूरे कार्यों को करें पूर्ण

बैठक में बीडीओ ने निर्देश दिया कि प्रत्येक योजना स्थल पर बोर्ड अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे. साथ ही, पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों को पुराने लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये गये. इस समीक्षा बैठक में बीपीओ बेंजामिन हांसदा, सहायक अभियंता मरगूब अहमद, कनीय अभियंता हेमंत टुडू, निरंजन कुमार, अनूप कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel