22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मटका फोड़ प्रतियोगिता में बैजनाथपुर के युवाओं ने मारी बाजी

महागामा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटका फोड़ प्रतियोगिता हुआ भव्य आयोजन

महागामा प्रखंड के लहठी शिव मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित मटका फोड़ प्रतियोगिता में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों की टीमों ने सहभागिता की और अपनी टीम भावना, शक्ति और कौशल का प्रदर्शन किया. लोहे के ऊंचे खंभे पर मटका बांधा गया था, जिसे फोड़ने के लिए युवाओं को एक-दूसरे के कंधों पर चढ़कर प्रयास करना पड़ा. रोमांचक प्रयासों के बीच अंततः बैजनाथपुर गांव की टीम विजेता बनी और उसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस आयोजन को देखने के लिए आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में दर्शक उमड़े. दर्शकों ने प्रतियोगिता के दौरान तालियों और जयकारों के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. समिति सदस्य विभीषण साह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में भाईचारा, सामूहिकता और पारंपरिक सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है.

गोकुलधाम में झांकियों और भक्ति गीतों ने मोहा मन

महुवारा के गोकुलधाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक अशोक भगत, राजेश रंजन एवं आयोजक राजीव रंजन भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. भक्ति जागरण में कलाकारों द्वारा तेरी मइया तू मेरा लाला, राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला जैसे भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. सांस्कृतिक झांकियों व संगीत की मधुर धुनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आये. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया. वहीं महागामा थाना के पास शिव मंदिर प्रांगण और रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर स्थित ठाकुरबाड़ी में भी श्रद्धापूर्वक पूजन और भजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर नंदकिशोर झा (छोटा पंडा), मुख्य यजमान शंकर भगत, प्रदीप भगत, गोपाल झा, प्रीतम कुमार, सुशील शुक्ला, राकेश शुक्ला समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे. पूरे आयोजन में श्रद्धा, उत्साह और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel