पथरगामा प्रखंड क्षेत्र की गोड्डा-पीरपैंती मुख्य सड़क मार्ग पर गोड़धोय मोड़ के समीप सड़क के बीचो-बीच बने गहरे गड्ढे ने राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर समस्या खड़ी कर दी है. दो अलग-अलग जगहों पर सड़क के उखड़ने के कारण यह गड्ढा बन चुका है, जो आये दिन लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनता है. विशेषकर दो-पहिया, तीन-पहिया और छोटे चक्के वाले चार-पहिया वाहनों को सावधानी से गड्ढा पार करना पड़ता है. अंधेरे में यह समस्या और गंभीर हो जाती है, क्योंकि वाहन चालकों को गड्ढे दिखाई नहीं देते और कई बार बाइक सवार चोटिल हो जाते हैं. स्थानीय ग्रामीण प्रेम प्रकाश, बबलू भगत, गोपाल प्रसाद यादव, अनिल भगत और पंकज भगत ने बताया कि गोड़धोय मोड़ पर एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है, जिससे वाहन तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ते हैं. चार दिन पूर्व भी एक तीन-पहिया वाहन का चक्का गड्ढे में फंस गया, लेकिन यात्री बाल-बाल बचे. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि सड़क के गड्ढे की तत्काल मरम्मत करायी जाये, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

