ट्रांसफॉर्मर से लाइन जोड़ने को लेकर बढ़ा विवाद
Advertisement
कनेक्शन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, एक घायल
ट्रांसफॉर्मर से लाइन जोड़ने को लेकर बढ़ा विवाद दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज करायी मारपीट की प्राथमिकी गोड्डा : ट्रांसफॉर्मर से लाइन जोड़े जाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. मामला शनिवार देर रात की है. घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. मारपीट में एक पक्ष के इजहादुल अंसारी गंभीर रूप […]
दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज करायी मारपीट की प्राथमिकी
गोड्डा : ट्रांसफॉर्मर से लाइन जोड़े जाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. मामला शनिवार देर रात की है. घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. मारपीट में एक पक्ष के इजहादुल अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल का इलाज सदर अस्पताल में किये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया गया है. इस घटना में घायल के पुत्र शहाबुद्दीन अंसारी को भी चोट आयी है. पिटाये लोगों ने बताया कि रानीडीह में लाइन काटे जाने को लेकर विवाद हो गया था. आरोपी मुखिया सलीम अंसारी व उनके पुत्रों द्वारा ऊपर टोला में लाइन ले जाने का विरोध कर रहे थे. जबकि लोग परेशान थे.
इसी बात पर कहा सुनी हो गयी. लोहे की रॉड से प्रहार किये जाने की वजह से 50 वर्षीय इजहादुल अंसारी घायल हो गये. मारने वाले में मुखिया सलीम अंसारी, हैदर अंसारी, शमीनुद्दीन अंसारी, फुरकान अंसारी व नवाज अंसारी का नाम शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष के ओर से भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. दूसरे ओर से भी चार पांच लोगों को नामजद किया गया है. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व विवाद का मामला है. मुखिया व पूर्व मुखिया के पक्ष में भिड़ंत हुई है. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement