सम्मेलन. श्रम मंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष पर कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा
Advertisement
पंचायत से संसद तक शत प्रतिशत उपलब्धि चाहिए
सम्मेलन. श्रम मंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष पर कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा गोड्डा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में सूबे के श्रममंत्री राज पलिवार शािमल हुए. उन्होंने पंडित दीदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष को लेकर कार्यकर्ताओं में जाेश भरा. वहीं कार्यकर्ताओं को पांचयत से संसद तक शतप्रतिशित उपलब्धि प्राप्त करने को […]
गोड्डा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में सूबे के श्रममंत्री राज पलिवार शािमल हुए. उन्होंने पंडित दीदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष को लेकर कार्यकर्ताओं में जाेश भरा. वहीं कार्यकर्ताओं को पांचयत से संसद तक शतप्रतिशित उपलब्धि प्राप्त करने को कहा.
गोड्डा : भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्थानीय होटल में बुधवार को एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष को लेकर कार्यकर्ताओं में जिला प्रभारी सूबे के श्रम मंत्री राज पालिवार ने जाेश भरा. इससे पहले कार्यक्रम की शरुआत श्रममंत्री, महगामा विधायक अशोक कुमार भगत, गोड्डा विधायक अमित मंडल, जिला अध्यक्ष कुंवर गोपाल सिंह, कार्यक्रम संयोजक राजेश झा, प्रशांत कुमार, चक्रधर यादव, राजीव मेहता आदि ने पंडित दीनदायल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता की तसवीर पर माल्यार्पण कर की गयी.
श्रम मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाये. कहा कि लोग कहते हैं भाजपा का स्वर्णिम युग है. कश्मीर से झारखंड तक भाजपा का कब्जा है, लेकिन आज भी कई प्रांत में भाजपा की सरकार नहीं है. जब तक पंचायत से संसद तक शत प्रतिशत कब्जा नहीं हो जाता है,
तबतक भाजपा का स्वर्णिम युग नहीं आयेगा. आगे उन्होंने कहा कि राज्य में 2019 के चुनाव में भाजपा के पक्ष में एक करोड़ मतदाताओं का वोट डलवायेंगे. 45 लाख प्राथमिक सदस्य बनाये है. उन्हें पास लायें. साथ लेकर चलायें तभी उद्देश्य की पूर्ति होगी. कहा कि भाजपा को चुनौती के लिये देश में कई मंच व मोरचा है. भाजपा अकेली बांकी सभी साथ में है. कांग्रेस व झामुमो को दबाना नहीं है. बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं में दमखम है. उसे दबाने के लिए अधिक लोगों को पार्टी से जोडें.
तीन ग्रेड ए बी और सी में मतदान केंद्र को रखते हुए विशेष प्लानिंग पर काम करें. कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिये गिरिडीह के मधुबन में कार्यक्रम है. इसमें सभी प्रखंडों से कार्यकर्ता पहुंचे. 2019 तक कोई छूटे नहीं इस पर काम करना है. वहीं विधायक अशोक भगत ने कहा कांग्रेस ने केवल तुष्टीकरण की नीति का इस्तेमाल सत्ता के लिये किया. उसका साथ कम्युनिष्ट पार्टी ने 1965 के बाद दिया. ऐसे दल को राष्ट्र से मतलब नहीं रहा. भाजपा ने दीनदयाल व मुखर्जी जैसे देश भक्त के आदर्शों को लेकर राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दी. परिणाम आज सामने हैं. ऐसे विचार धाराओं का विरोध जारी है. विकास के नाम पर बार बार सत्ता नहीं मिलती. इस कारण आने वाले समय में विचारधारा को लेकर काम करना अनिवार्य है.
विधायक अमित मंडल ने कहा भाजपा की रीढ़ कार्यकर्ता ही हैं. साइकिल से लेकर पैदल ही पार्टी की सूचना पर दौड़ पड़ते हैं. अंतिम पायदान के लोगों को पूर्ण न्याय दिलाने का काम करना है. सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी दें. शोषित व दलित के लिये काम करें. युवाओं के जोश एवं बुजुर्गों के होश को साथ लेकर चल रही है.
भाजपा नेता सह कार्यक्रम संयोजक राजेश झा ने स्वागत भाषण दिया. वक्ताओं में चक्रधर यादव, अरुण साह, राजीव मेहता, जिलाध्यक्ष ने आनी बातों को रखी. मंच संचालन महामंत्री अजय कुमार साह ने किया.
इस मौके पर प्रेमनंदन मंडल, दिलीप सिंह, रामारमण झा, सियाराम भगत, आशुतोष चक्रवर्ती, दिवाकर यादव, मिहिर महतो, कृष्ण कन्हैया, शिशिर ठाकुर, गायत्री देवी, रिंकी देवी, शिवेश वर्मा, प्रेम झा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, राहुल जोशी, चमकलाल मंडल, देवेंद्र नाथ सिंह, शिवराम जायसवाल, मो नसीम, राजेश आर्या, अनिल साह, नजीर भसानी, मुरारी चौबे ,नरसिंह भगत, प्रदीप पंडित, दीपक कुमार आदि थे.
दो मिनट का रखा मौन
शहर के वरीय अधिवक्ता वीरेंद्र नाथ दुबे व महगामा के सरोतिया गांव के गणेश यादव के निधन पर दो मिनट का मौन मंत्री सहित भाजपा नेताआें रखा.
गोड्डा के भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया गिरिडीह के मधुबन में प्रशिक्षण के लिये आमंत्रण
…और मंत्री ने थाम लिया करछुल
कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद भोजन के दौरान भीड़ बढ़ गयी. पंडाल में कार्यकर्ता थाली व प्लेट लेकर भाग दौड़ कर रहे थे. स्थिति को देखते हुए मंत्री राज पालिवार ने खुद सब्जी बांटने के लिये करछुल थाम लिया. आधे घंटे तक उन्होंने कार्यकर्ताओं को परोस कर भोजन कराया.
कृषक मित्र ने सौंपा मांग पत्र
श्रम मंत्री से झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत मिले और मांग पत्र साैंपा. मांग पत्र में कृषक मित्र के मानदेय लागू करने की मांग का उल्लेख है. बताया कि कई वर्षों से कृषक मित्र सरकार की सभी योजनाओं में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. मुख्यमंत्री द्वारा 2015 में की गयी घोषणा के बावजूद अब तक लाभ के लिये कार्रवाई नहीं की गयी है. मानदेय चालू कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement