Advertisement
महगामा के सरौतिया पंचायत के डीलर का लाइसेंस रद्द
महगामा : महगामा के सरौतिया पंचायत के डीलर मो अशफाक की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गयी है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरूण एक्का ने इस बाबत कार्रवाई करते हुये लाइसेंस रद्द करने तथा एकरारनामें को भी रद्द करने का आदेश दिया है. दिये गये आदेश में डीएसओ श्री एक्का ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जांच […]
महगामा : महगामा के सरौतिया पंचायत के डीलर मो अशफाक की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गयी है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरूण एक्का ने इस बाबत कार्रवाई करते हुये लाइसेंस रद्द करने तथा एकरारनामें को भी रद्द करने का आदेश दिया है. दिये गये आदेश में डीएसओ श्री एक्का ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जांच के बाद बीडीओ महगामा के प्रतिवेदन से स्पष्ट उल्लेख होता है कि डीलर मो अशफाक द्वारा जन वितरण अधिनियम के वर्णित निमयों का उल्लंघन किया गया है.
इस पर कार्रवाई की गयी है. पूर्व में ही जिप अध्यक्ष वसंती देवी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती तथा जिप सदस्य बेबी निशांत जिया द्वारा भी मामले की जांच कराये जाने के बाद हटाये जाने की मांग की थी. इसको लेकर पूर्व के जिप की बैठक में मामले को उठाते हुए जिप सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया था. सदस्यों ने बताया कि जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है. इसको लेकर जिप सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों पर भी दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा था. मालूम हो कि पोषक क्षेत्र के लाभुकों ने डीलर की कारगुजारी की शिकायत की थी. इस आलोक में ही कार्रवाई हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement