अपराध. बसंतराय के बोदरा गांव के बोदरेश्वर नाथ मंदिर की घटना
Advertisement
300 वर्ष पुरानी लक्ष्मी-नारायण मूर्ति की चोरी
अपराध. बसंतराय के बोदरा गांव के बोदरेश्वर नाथ मंदिर की घटना बसंतराय : पथरगामा थाना क्षेत्र के बोदरा गांव के बोदरेश्वर नाथ मंदिर से अज्ञात चोर ने 300 साल पुरानी मां ल्क्ष्मी व नारयण की मूर्ति की चोरी कर ली. इससे आसपास के लोगों व श्रद्धालुओं में रोष है और लोगों ने हंगामा भी किया. […]
बसंतराय : पथरगामा थाना क्षेत्र के बोदरा गांव के बोदरेश्वर नाथ मंदिर से अज्ञात चोर ने 300 साल पुरानी मां ल्क्ष्मी व नारयण की मूर्ति की चोरी कर ली. इससे आसपास के लोगों व श्रद्धालुओं में रोष है और लोगों ने हंगामा भी किया. इसके बाद खोजी कुत्ता लाया गया. पर कुत्ता से भी चोर का पता नहीं चल पाया.
वहीं इस मंदिर में पांच माह के दौरान दूसरी मूर्ति चोरी की घटना है. शनिवार सुबह लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे. लोगों ने देख की लक्ष्मी नारायण की मूर्ति नहीं है. इसके बाद गांव में तेजी से मूर्ति चोरी की बात फैल गयी. पुलिस को भी सूचना दी गयी. सूचना पर पथरगामा थाना पुलिस पहुंची. थाना प्रभारी संजय जनकमूर्ति द्वारा एसडीपीओ अभिषेक कुमार भी पहुंचे. वहीं ग्रामीणों ने चोरी की घटना को लेकर मंदिर के पास हंगामा किया. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए बोदरा गांव खोजी कुत्ता लाया गया. कुत्ते को घुमाया गया पर कोई सुराग नहीं मिला.
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मी नारायण की मूर्ति करीब 300 वर्ष पुरानी है. मूर्ति काले पत्थर की है. मूर्ति बहुत कीमती नहीं है फिर भी कम आंका भी नहीं जा सकता है.
पहले मां पार्वती व गणेश की मूर्ति को उठा ले गये थे चोर
दिसंबर में हो गयी थी गणेश व पार्वती की मूर्ति
ग्रामीणों ने बताया कि माता पार्वती व गणेश की मूर्ति को चार दिसंबर को बोदरेश्वर नाथ मंदिर से चोरी कर ली गयी थी. मंदिर में मूर्ति चोरी की दूसरी घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीण सदानंद पंडा, राहुल झा, प्रकाश यादव, ललन झा, दिनेश मंडल, राजू मंडल, ध्रुव कुमार, नंद किशोर, सहदेव झा आदि ने कहा कि गोड्डा पुलिस पूरी तरह से मामले को लेकर सुस्त है. पांच मााह के बाद जिस मूर्ति चोरी मामले का उद्भेदन करना था. वही जस का तस रह गया और दूसरी घटना हो गयी. जब तक मामले पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement