गोड्डा : मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार की माेबाइल का बैटरी बुधवार की देर शाम ब्लास्ट हो गया. इस घटना में वे बाल-बाल बच गये. थाना परिसर स्थित अपने क्वार्टर में थाना प्रभारी बात करने के बाद मोबाइल को बेड पर रखा. थोड़ी ही देर में मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट कर गया. इससे बेड का गद्दा का एक हिस्सा जल गया.
साथ ही मोबाइल के परखचे उड़ गये. बैटरी पूरी तरह से गल गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल से बात करने के बाद वे पालतू कुत्ता जोय को हटाने गये थे. बेड के पास वे नहीं थे. नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. उन्होंने कहा कि सुना था कि मोबाइल फटता है लेकिन आज देख भी लिया.