24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लांट के लगने से ही होगा क्षेत्र का विकास

गोड्डा. ग्रामीण संघर्ष समिति के मंच से अडाणी के समर्थन में आयीं महिलाएं, बोलीं डाॅन बास्को स्कूल के निदेशक भी लिया हिस्सा गोड्डा : रविवार को शहीद स्तंभ परिसर में ग्रामीण संघर्ष मोरचा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण मंडल ने की. कार्यक्रम में कंपनी […]

गोड्डा. ग्रामीण संघर्ष समिति के मंच से अडाणी के समर्थन में आयीं महिलाएं, बोलीं

डाॅन बास्को स्कूल के निदेशक भी लिया हिस्सा
गोड्डा : रविवार को शहीद स्तंभ परिसर में ग्रामीण संघर्ष मोरचा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण मंडल ने की. कार्यक्रम में कंपनी को बसाने जाने को लेकर मुहिम तेज करने का प्रस्ताव लिया गया. महिलाआें ने एक स्वर में कहा : महिलाएं आज भी विकास के दौर से वंचित है. यदि कंपनी क्षेत्र में आती है तो निश्चित तौर पर इस क्षेत्र का विकास होगा. मोरचा के अध्यक्ष नारायण मंडल व सचिव तेजनारायण साहा ने कहा:
प्लांट के लगने से ही…
विकास विरोधी नेताओं ने ही इस जिले में विकास की नैया को डुबाने का का काम किया है. इन नेताओं को क्षेत्र की जनता भरपूर जवाब देगी.
विकास विरोध नेताओं के कारण गोड्डा में विकास ठप : डान बास्को स्कूल के निदेशक अमित कुमार राय ने कंपनी को स्थापित किये जाने की वकालत करते हुए कहा कि विकास विरोधी नेताओं के कारण गोड्डा जिले में विकास कार्य ठप है. आज गोड्डा जिला पिछड़ा जिले में आता है. सड़क व रेल परिवहन में भी यह जिला पिछड़ा है. यदि क्षेत्र में नये-नये उद्योग धंधे नहीं लगेंगे तो आने वाले समय में यह पूरी तरह से पिछड़ा हो जायेगा. वहीं प्रेमनंदन मंडल, मुनचुन झा आदि ने जिले में रोजगार व अन्य संसाधनों में इजाफे के लिये इस प्रकार का प्लांट को लगाये जाने पर बल दिया. बताया कि इससे रोजगार में इजाफा हेागा. रोजगार के लिये अन्यत्र नहीं भटकना होगा. कहा कि रैयत सहर्ष जमीन दिये जाने को तैयार है. कुछ लोग इसमें अड़ंगा डालने का काम कर रहे हैं, इसका हर हाल मे विरोध किया जायेगा. मौके पर महिला संगठन के रीना देवी, मोनिका कुमारी, आरती कुमारी, कविता देवी, सोनी कुमारी, शकुंतलाा देवी, राजकुमार चौधरी, दिलीप ठाकुर, अमित कुमार व अमित राय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें