हादसा. महगामा के महादेव बथान के पास हुई दुर्घटना
Advertisement
हाइवा के धक्के से मजदूर की मौत
हादसा. महगामा के महादेव बथान के पास हुई दुर्घटना साइकिल काे धक्का मारने के बाद हाइवा ने ट्रैक्टर में मारी ठोकर महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के महादेव बथान के पास अज्ञात हाइवा के धक्के से 40 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक सड़क […]
साइकिल काे धक्का मारने के बाद हाइवा ने ट्रैक्टर में मारी ठोकर
महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के महादेव बथान के पास अज्ञात हाइवा के धक्के से 40 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोग मुआवजा की मांग भी कर रहे थे. तत्काल 10 हजार का चेक देने के बाद सड़क जाम हटा.
बारिडीह निवासी कलीम मंसूरी (40) साइकिल से ललमटिया कोयला लाने जा रहा था.
इसी दौरान मोहनपुर महादेवबथान के बीच अज्ञात हाइवा ने साइकिल को धक्का मार दिया. इस घटना में कलीम की घटनास्थल पर ही मौत होगी. साथ ही शव क्षत विक्षत हो गया था. वहीं कलीम को धक्का मारने के बाद हाइवा ने एक ट्रैक्टर को भी धक्का मार दिया. जिससे ट्रैक्टर का इंजन भी दुर्घटनागस्त हो गया. ट्रैक्टर मुख्य मार्ग पर ही पलट गया. घटना के बाद चालक हाइवा को लेकर फरार हो गया.
आक्रोशित लोगों ने मोहनपुर-महादेवबथान मार्ग किया जाम
इस घटना से आक्राशित लोगों ने मोहनपुर-महादेवबथान मार्ग पर घंटों जाम कर दिया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह व बीडीओ भी पहुंचे थे. ग्रामीणों को समझाया पर वे मुआवजा की मांग पर अड़े थे. इस पर मृतक के परिजन को प्रखंड प्रशासन की ओर से दस हजार का चेक दिया गया. इसके बाद जाम हटाया गया.
कोयला बेचकर करता था परिवार का भरण पोषण
परिजनों ने बताया कि कलीम एक मात्र कमाने वाला था. कोयला बेचकर परिवार का भरन पोषण करता था. उसकी मौत से परिवार के सामने खाने के लाले पड़ जायेंगे. उसका दो पुत्र, एक पुत्री है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement