10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता की आवाज दबा रही रघुवर सरकार

धरना. विधायक की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जिला प्रशासन व सरकार पर निशाना साधते कहा कि सरकार की दमनकारी नीति किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. एक प्रदीप की गिरफ्तारी तो क्या हजारों प्रदीप गिरफ्तार होने के लिए तैयार हैं. किसानों व […]

धरना. विधायक की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा

जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जिला प्रशासन व सरकार पर निशाना साधते कहा कि सरकार की दमनकारी नीति किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. एक प्रदीप की गिरफ्तारी तो क्या हजारों प्रदीप गिरफ्तार होने के लिए तैयार हैं. किसानों व रैयतों के साथ नाइंसाफी नहीं होने दिया जायेगा.
गोड्डा : अडाणी पावर प्लांट के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ सात दिनों तक सत्याग्रह पर रहे पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को रात में गिरफ्तार कर सरकार जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. झूठा मुकदमा कर जेल में डाल देना ठीक नहीं है. रघुवर सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह जेवीएम के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने समाहरणालय के समक्ष आयोजित जेवीएम महिला मोरचा के धरना को संबोधित कर कही.
उन्होंने कहा कि उद्यमियों के लिए सरकार रैयतों से जबरदस्ती जमीन नहीं ले सकती है. सरकार को कानून का पालन करना चाहिए. 73 प्रतिशत जमीन खेतिहर है. सरकार अडाणी कंपनी को लाभ पहुंचाने व किसानों को उजाड़ने का काम कर रही है. उन्हाेंने प्रशासन की कार्रवाई पर निशाना साधते कहा कि गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर अपनी जमीन पर झंडा गाड़ दें. नहीं तो यह सरकार व जिला प्रशासन झूठा मुकदमा करा कर जेल में डाल देगी. एक प्रदीप जेल गये हैं, यहां तो सैकड़ों प्रदीप जेल जाने के लिए तैयार है. यह सरकार कितने प्रदीप को जेल भेज कर आंदोलन को रोक पायेगी.
दस करोड़ लीटर पानी कहां से लायेंगे
श्री मरांडी ने कहा कि पावर प्लांट के लिए 800 एकड़ जमीन लेंगे. पानी स्टोर कहां से करेंगे. दस करोड़ लीटर पानी कहां से लायेंगे. चिर नदी में रीजर वायर के लिए कितना गांव को उजाड़ने का काम सरकार करेगी. पानी की कमी होने पर जमीन बंजर हो जायेगी. उन्होंने रैयतों से सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. कहा कि अडाणी कंपनी के विरोध में यह रैयतों का आंदोलन है. रैयत जमीन बचाओ संघर्ष मोरचा के तहत आंदोलन कर रहे हैं. जरुरत पड़ी तो राज्य स्तर पर आंदोलन ले जायेंगे. अडाणी के खिलाफ राज्य स्तर पर जेल भरो आंदोलन किया जायेगा.
किसान साथ दें, तो नहीं चलने देंगे सरकार
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पहले भी इस राज्य में कंपनी बैठी है. जमीन रैयतों का लिया गया. विस्थापितों को बसाने की पूरी व्यवस्था की गयी. अगर विस्थापितों का ढूंढ कर सरकार निकाल दें, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यहां के रैयत व किसानों ने साथ दिया तो राज्य में सरकार का नहीं चलने दिया जायेगा. किसानों को उजाड़ कर किसी भी कंपनी बसने नहीं दिया जायेगा. जनता के लिए सरकार नहीं बल्कि एक कंपनी के लिए काम कर रही है. धरना को केंद्रीय नेता खालिद खलील, शोभा यादव, वेणु चौबे ने भी संबोधित किया.
गुजरात में बंद है तीन कंपनी
श्री मरांडी ने कहा कि गुजरात में तीन कंपनी बंद है. यहां सरकार अडाणी को बैठाने के लिए कार्य कर रही है. कंपनी के लोगों से बातचीत हुुई तो बताया था कि बिजली सरप्लस है. तो फिर यहां प्लांट लगा कर बंगलादेश को बिजली क्यों बेचना चाहती है. संताल परगना व राज्य को उजाड़ने का काम सरकार बंद करे. झाविमो संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें