21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल मरांडी व पांच हजार कार्यकर्ता गिरफ्तार, रिहा

प्रदीप की गिरफ्तारी के विरोध में गोड्डा में धरना व जेल भरो अभियान गोड्डा : प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को जेवीएम महिला मोर्चा की ओर से आयोजित धरना सह जेल भरो अभियान में केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. श्री मरांडी ने समाहरणालय के सामने धरना स्थल पर […]

प्रदीप की गिरफ्तारी के विरोध में गोड्डा में धरना व जेल भरो अभियान

गोड्डा : प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को जेवीएम महिला मोर्चा की ओर से आयोजित धरना सह जेल भरो अभियान में केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. श्री मरांडी ने समाहरणालय के सामने धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. संबोधन के बाद श्री मरांडी व समर्थकों ने गिरफ्तारी के विरोध में डीसी कार्यालय घेरने का एलान किया.
इसके बाद प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के आदेश पर भारी संख्या में मौजूद रैफ एवं जिला सशस्त्र पुलिस ने बल प्रयोग कर बाबूलाल व समर्थकों को गेट पर ही रोक दिया. इनलोगों को गिरफ्तार कर अस्थायी तौर पर बनाये गये कैंप जेल गांधी मैदान ले जाया गया. आधे घंटे बाद एसडीओ के आदेश के बाद समर्थकों को रिहा कर दिया गया.
समाहरणालय गेट के बाहर सड़क पर बैठे बाबूलाल : इससे पहले बाबूलाल मरांडी अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय के गेट तक पहुंचे.
बाबूलाल मरांडी व पांच हजार…
यहां प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट कार्यपालक दंडाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू, सीओ शशिकांत सिंकर, डीएसपी मुख्यालय बबन सिंह, थाना प्रभारी अशोक गिरि आदि ने बल प्रयोग कर गेट के बाहर समर्थकों को रोक दिया. इसके बाद श्री मरांडी समर्थकों के साथ गेट के सामने सड़क पर बैठ गये. पदाधिकारियों के बीच मंत्रणा के बाद समाहरणालय के अंदर कैदी वाहन को बुलाया और श्री मरांडी को गिरफ्तार कर लिया.
वाहन की कमी के कारण पैदल ही चल दिये कैंप जेल : बाबूलाल मरांडी सहित अन्य समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासन की ओर से तीन कैदी वाहन लाया गया. वाहनों की कमी को देखते हुए नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता स्वयं कैप जेल चले गये. गांधी मैदान के गैलरी में गिरफ्तार सभी कार्यकर्त्ता एक साथ जम गये.
इनलोगों ने दी गिरफ्तारी
गिरफ्तारी देनेवालों में मुख्य रूप से रमेश राही, पिंटू अग्रवाल, संतोष कुमार, सौरभ सिंह, खालीद खलील, शाहिन खान, सुरेश साह, विनोद शर्मा, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा यादव, गोड्डा जिला महिला मोर्चा वेणु चौबे, दिलीप साह, मनोज यादव, अजय शर्मा, विकास सिंह, नीरज सिंह, सूर्यनारायण हांसदा, जिम्मी पाठक, अर्चना देवी आदि थे.
प्रदीप यादव को रिहा करने की होती रही मांग
गांधी मैदान कैंप जेल में प्रदीप यादव की रिहाई की मांग को लेकर कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे थे. श्री मरांडी के कैंप जेल पहुंचने के आधे घंटे बाद एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा व एसडीपीओ अभिषेक कुमार तथा नगर थाना के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. एसडीओ ने बाबूलाल समेत गिरफ्तार किये गये सभी कार्यकर्ताओं को रिहा करने का आदेश दिया. रिहाई के बाद श्री मरांडी गांधी मैदान से निकल गये.
झाविमो महिला मोरचा के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
डीसी कार्यालय का घेराव के आह्वान के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर रोका
गिरफ्तारी देनेवालों की भीड़ थी अधिक, प्रशासन के पास वाहन पड़ा कम
पैदल मार्च करते समर्थक पहुंचे गांधी मैदान स्थित कैंप जेल
सवा तीन बजे गिरफ्तार, आधे घंटे बाद एसडीओ ने बाबूलाल मरांडी व समर्थकों को रिहा करने का दिया आदेश
एक नहीं हजारों प्रदीप, सरकार नहीं रोक पायेगी आंदोलन : बाबूलाल मरांडी
गिरफ्तारी से पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा : सात दिनों तक अनशन पर रहे विधायक प्रदीप यादव को झूठा मुकदमा कर जेल में डाल देना ठीक नहीं है. श्री मरांडी ने कहा : स्वतंत्र भारत में अंग्रेजों के समय से ज्यादा जमीन बचाने के लिए यह सरकार दमन कर रही है. उद्यमियों के लिए सरकार रैयतों से जबरदस्ती जमीन नहीं ले सकती. सरकार अडाणी कंपनी को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है.
गांधीवादी की तरह खेत में गाड़ दें झंडा : बाबूलाल ने कहा : गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर अपनी जमीन पर झंडा गाड़ दें.
एक नहीं हजारों प्रदीप…
नहीं तो यह सरकार व जिला प्रशासन झूठा मुकदमा करा कर जेल में डाल देगी. एक प्रदीप जेल गये हैं यहां तो सैकड़ों प्रदीप जेल जाने के लिए तैयार है. यह सरकार कितने प्रदीप को जेल भेज कर आंदोलन को रोक पायेगी. रैयत संघर्ष मोर्चा डट कर आंदोलन करे, जेवीएम साथ है. जरूरत पड़ी तो राज्यस्तर पर आंदोलन ले जाऐंगे. पूरे राज्य के जेल को भर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें