10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया रेलवे ट्रैक जाम

आक्रोश . एमजीआर ट्रेन से कट कर दो मवेशी मरे आठ हजार िदया गया मुआवजा जतनकित्त क्रॉसिंग के पास हुई घटना मेहरमा : ललमटिया-कहलगांव एमजीआर रेलवे लाइन में बुधवार को ट्रेन से कट कर दो मवेशी की मौत हो गयी है. इस घटना के विराेध में ग्रामीणों ने पांच घंटे तक जतपकित्ता क्रासिंग के पास […]

आक्रोश . एमजीआर ट्रेन से कट कर दो मवेशी मरे

आठ हजार िदया गया मुआवजा
जतनकित्त क्रॉसिंग के पास हुई घटना
मेहरमा : ललमटिया-कहलगांव एमजीआर रेलवे लाइन में बुधवार को ट्रेन से कट कर दो मवेशी की मौत हो गयी है. इस घटना के विराेध में ग्रामीणों ने पांच घंटे तक जतपकित्ता क्रासिंग के पास एमजीआर रेलवे ट्रैक को जाम किया.
साथ ही उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे. जतनकित्ता क्रॉसिंग के पास एमजीआर ट्रेन की चपेट में आने से गझंडा गांव निवासी संतलाल तांती के दो मवेशी की मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर ट्रैक जाम किया. सूचना पर एनटीपीसी के जीएम शशि शेखर व एजीएम एसएन झा, थाना प्रभारी महादेव यादव पहुंचे. इनलोगों ने ग्रामीणों से वार्ता की. ग्रामीण बगैर मुआवजा लिये रेलवे ट्रैक से हटने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों की जिद्द पर एनटीपीसी के पदाधिकारियों को झुकना पड़ा.
जीएम व एजीएम ने पशु पालक को आठ हजार नकद मुआवजा दिया. इसके अलावा शौचालय, सिलाई मशीन, सोलर लाइट देने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया.
फाटक नहीं रहने से होता है हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि जनतकित्त क्रॉसिंग के पास रेलवे फाटक नहीं है. इस कारण मवेशी सहित आदमी के जान माल का खतरा बना रहता है. पदाधिकारी से क्रॉसिंग पर फाटक दिये जाने की मांग की है.
कहलगांव से खाली ट्रेन लौट रही थी. मवेशी पटरी से पार कर रहा था. ट्रेन की चपेट में आ गया. मुआवजा दिया गया है. ग्रामीणों की मांग पर विचार किया जा रहा है.
-पीआर कुंवर, एजीएम, एनटीपीसी
मवेशी की मौत हो जाने से ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक को जाम किया था. मुआवजा मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया है.
-महादेव यादव, थाना प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें