17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर से दब कर युवक की मौत

हादसा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकेश्वरी गांव की घटना पैदल बंशीपुर ससुराल जा रहा था युवक धनंजय मुखिया की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी बिना नंबर का ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार वाहन मालिक व चालक का पता लगाने में जुटी पुलिस गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकेश्चरी में ट्रैक्टर की चपेट में आने से […]

हादसा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकेश्वरी गांव की घटना

पैदल बंशीपुर ससुराल जा रहा था युवक धनंजय
मुखिया की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी
बिना नंबर का ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार
वाहन मालिक व चालक का पता लगाने में जुटी पुलिस
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकेश्चरी में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक धनंजय मंडल की मौत हो गयी है. युवक पैदल बंशीपुर अपने ससुराल जा रहा था. वह बाबूलाल मांझी का दामाद बताया जा रहा है. घटना दोपहर तीन बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया है. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार तेज ईंट लदा ट्रैक्टर को चालक तेज रफ्तार से चकेश्वरी गांव ले जा रहा था. तभी बंशीपुर जा रहा मजदूर युवक उसकी चपेट में आ गया है.
ट्रैक्टर का चक्का सिर पर चढ़ जाने से युवक घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर मुखिया की सूचना के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव व ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. ट्रैक्टर बिना नंबर का बताया जा रहा है. हादसे के चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया है. पुलिस की सूचना पर मजदूर युवक बाबूलाल के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये हैं. ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हादसा होने की बात बतायी जा रही है. तेज रफ्तार ट्रैक्टर सड़क के किनारे से जा रहे मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें