होली. शांति समिति की बैठक में लिया निर्णय
Advertisement
डीजे व शराब की बिक्री पर रोक
होली. शांति समिति की बैठक में लिया निर्णय गोड्डा : होली को लेकर जिलास्तर पर शांति समिति की बैठक नगर भवन में आयोजित की गयी. इस दौरान एसपी हरिलाल चौहान ने होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील लोगों से की. उन्होंने बताया कि होली पर पूर्णत: शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. […]
गोड्डा : होली को लेकर जिलास्तर पर शांति समिति की बैठक नगर भवन में आयोजित की गयी. इस दौरान एसपी हरिलाल चौहान ने होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील लोगों से की. उन्होंने बताया कि होली पर पूर्णत: शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. किसी भी हाल में देसी व विदेशी शराब की बिक्री नहीं होगी. साथ ही डीजे बजाये जाने पर रोक लगाने का निर्देश भी दिया. निर्देश का कड़ाई से पालन करने को कहा गया. बैठक में आये लोगों ने जिला प्रशासन को जनता के बीच सामंजस्य बनाकर कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने को कहा. थ ही ट्रिपल राइडिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की गयी.
नदारद रहे जन प्रतिनिधि
बैठक जिला स्तर की थी. गोड्डा व महगामा अनुमंडलाधिकारी बैठक में दिखे. वहीं जिले के अलग-अलग थानों के पुलिस पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए. बैठक में नहीं के बराबर रही. दो चार लोग ही मौजूद रहे. नगर भवन में लगायी गयी आधी से अधिक कुर्सियां खाली ही रह गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement