आक्रोश. हाइस्कूल शिक्षक बहाली नियमावली में गड़बड़ी पर भड़के अभ्यर्थी
Advertisement
शिक्षामंत्री व सीएम का फूंका पुतला
आक्रोश. हाइस्कूल शिक्षक बहाली नियमावली में गड़बड़ी पर भड़के अभ्यर्थी गोड्डा को आरक्षित नहीं करने व नियमाली में विषयवार अंकों की बाध्यता का विरोध करते दर्जनों अभ्यिर्थयों ने कारगिल चौका विरोध प्रदर्शन कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की. कहा कि नियम में बदलाव नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. गोड्डा : हाइस्कूल शिक्षक […]
गोड्डा को आरक्षित नहीं करने व नियमाली में विषयवार अंकों की बाध्यता का विरोध करते दर्जनों अभ्यिर्थयों ने कारगिल चौका विरोध प्रदर्शन कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की. कहा कि नियम में बदलाव नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा.
गोड्डा : हाइस्कूल शिक्षक बहाली नियमावली में गोड्डा जैसे पिछले जिला को शामिल नहीं करने पर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभ्यर्थियों ने बहाली प्रक्रिया में संशोधन कर गोड्डा को आरक्षित जिला में शामिल करने की मांग को लेकर रविवार देर शाम कारगिल चौक मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक विरोध जताया है. तीन से चार दर्जन की संख्या में जुटे अभ्यर्थियों ने आक्रोश का इजहार करते हुए कहा कि नियमावली में राज्य के 13 जिले को झारखंडी घोषित कर दिया गया है.
जबकि 11 जिला को भारत में शामिल कर दिया गया है. यह सरकार की दोहरी नीति नहीं चलने दी जायेगी. इस दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री के विरोध में भी नारेबाजी की. बताया कि आरक्षित जिले में सिर्फ जिले के अभ्यर्थी ही भाग लेंगे. जबकि वैसे जिले जिन्हें आरक्षित घोषित नहीं किया गया है, उन जिलों में पूरे देश के अभ्यर्थियों को शामिल किया जायेगा. सरकार के ऐसे फैसले से राज्य के छात्रों का हक मारा जायेगा. बाहरी छात्र शिक्षक बन जायेंगे. छात्र नेता अमृत पांडेय ने बताया कि सरकार एक तरफ अडाणी पावर प्लांट लगाकर यहां के युवाओं को रोजगार देने का वादा करती है. वहीं पिछले जिले को आरक्षित नहीं कर यहां के हुनरमंद छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
विषयवार नियम में बदलाव की मांग
अभ्यर्थियों ने बताया कि विषय कांबिनेशन में भी गड़बड़ी हुई. नया नियम मापदंड के अनुरूप नहीं है. विषयवार अंक प्रतिशत की भी बाध्यता खत्म की जानी चाहिए. बताया कि सरकार व जेपीएएससी द्वारा जिस प्रकार से नये कांबिनेशन को बनाये जाने का काम किया गया है. इससे तो अधिकांश छात्र परीक्षा मे शामिल होने से वंचित हो जायेंगे. इसमें भारी मात्रा में त्रुटि है.मौके पर कुणाल पराशर, सुभाष यादव, गोल्डन कुमार, निशा कुमारी, बबिता कुमारी, खिरोद प्रसाद साह, सज्जन, फणिलाल, बेेबी सोरेन, निर्मला मरांडी, अनुज कुमार गुप्ता, जितेंद्र राय, हरिनंदन, पंकज, संतोष, देवनंदन आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement