24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी-छिपे बिकने से बच गया धान

सुंडमारा पैक्स का मामला . ग्रामीणों की सूचना पर जिप उपाध्यक्ष ने की जांच साठ बोरा धान लोड ट्रक को पुलिस ने किया जब्त पैक्स अध्यक्ष, सचिव व ट्रक चालक व मालिक पर दर्ज होगी प्राथमिकी गोड्डा : सदर प्रखंड के सुंडमारा पैक्स के बंद गोदाम को खोलकर पूर्व अध्यक्ष तथा सचिव द्वारा चोरी-चोरी धान […]

सुंडमारा पैक्स का मामला . ग्रामीणों की सूचना पर जिप उपाध्यक्ष ने की जांच

साठ बोरा धान लोड ट्रक को पुलिस ने किया जब्त
पैक्स अध्यक्ष, सचिव व ट्रक चालक व मालिक पर दर्ज होगी प्राथमिकी
गोड्डा : सदर प्रखंड के सुंडमारा पैक्स के बंद गोदाम को खोलकर पूर्व अध्यक्ष तथा सचिव द्वारा चोरी-चोरी धान को ठिकाना लगाने के मामले का उद्भेदन कर दिया. ग्रामीणों की शिकायत के बाद दिन के 11 बजे ही सुंडमारा पैक्स के नुनबट्टा शिवाजी टोला केंद्र में जिप उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती पहुंचकर पदाधिकारीयों को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की. लगातार पांच घंटे तक प्रयासरत रहे. श्रीमति चक्रवर्ती की तटस्थता के बाद प्रशासन हरकत में आया. एसडीओ सौरभ कुमार सिंहा के निर्देश पर पहुंचे बीसीओ रविंद्र कुमार द्वारा धान जब्त कर मुफसिल थाना
लाया . याद हो कि पैक्स में राशि की हेराफेरी अनियमितता के मामले में अध्यक्ष व सचिव हाल ही में जेल से छूटकर आये हैं. पैक्स अध्यक्ष भुवन सेन तथा सचिव उत्तम सेन पर कांड संख्या- 428/13 तथा कांड संख्या 735/14 दिनांक 16 जनवरी 14 में धान क्रय में अनियमितता तथा सरकारी राशि 56 लाख के गबन के मामले में जेल में बंद थे.
प्राथमिकी का आदेश : मामले को लेकर बीसीओ को ट्रक चालक, ट्रक मालिक के साथ पैक्स के अध्यक्ष व सचिव के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. थाना में प्राथमिकी की तैयारी चल रही है.
मामले की जानकारी के बाद बीसीओ को निर्देश देकर धान जब्त करा ली गयी है. सरकारी अनाज है. पहले भी अध्यक्ष व सचिव पर मामला दर्ज हुआ है, प्राथमिकी का निर्देश दिया गया है.
– सौरभ कुमार सिंहा, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें