अडाणी के समर्थन में खुलकर आये प्रभावित क्षेत्र के रैयत, कहा
Advertisement
विकास के लिए स्वेच्छा से जमीन देने को तैयार
अडाणी के समर्थन में खुलकर आये प्रभावित क्षेत्र के रैयत, कहा गोड्डा : सदर प्रखंड के मोतिया व पोड़ैयाहाट प्रखंड के सोनडीहा में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के लिए अधिग्रहण किये गये जमीन के प्रभावित रैयतों ने शनिवार को डीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपा. हजारों की संख्या में पहुंचे रैयतों ने पावर प्लांट के समर्थन […]
गोड्डा : सदर प्रखंड के मोतिया व पोड़ैयाहाट प्रखंड के सोनडीहा में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के लिए अधिग्रहण किये गये जमीन के प्रभावित रैयतों ने शनिवार को डीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपा. हजारों की संख्या में पहुंचे रैयतों ने पावर प्लांट के समर्थन में खुलकर मोरचा खोलते हुये समाहरणालय पहुंचे. प्रभावित गांव सोनडीहा, बक्सरा, पेटवी, मोतिया आदि गांवों से आये रैयतों ने डीसी से मिलकर जमीन दिये जाने की सहमति पर अपनी मुहर लगायी. ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मोतिया गांव में 6 दिसंबर आयोजित जनसुनवाई में सहमति दिये जाने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा गुमराह करने का काम किया जा रहा है. गांव के सभी रैयत अडाणी पावर प्लांट के स्थापना के लिये पूर्व में ही
विकास के लिए स्वेच्छा…
अपनी ओर से सहमति दे चुके हैं. यदि कोई रैयत जिनको विरोध हैं, वे खुलकर सामने आये.
जिनका जमीन जा रहा है उसे कोई विरोध नहीं
रैयतों ने बताया कि वैसे रैयत जिनकी जमीन पावर प्लांट में जा रही है, उनका अपना कोई विरोध नहीं हैं. कतिपय लोग जो बार-बार जिला प्रशासन को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, उसकी जांच जिला प्रशासन को करनी चाहिये. रैयतों की ओर से डीसी से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रभावित मौजा के प्रधान सह पूर्व विधायक प्रशांत कुमार, प्रेमनंदन कुमार, बक्सरा पंचायत के मुखिया हेमंत कुमार,अरुण साह, मुनचुन झा, बिंदु मंडल,
सच्चिदानंद साहा आदि ने कहा कि कुछ लोगो के बहकावे में आकर जिला प्रशासन को दिग्भ्रमित नहीं होना चाहिये. जिला प्रशासन अविलंब इस मामले में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपे. मौके पर प्रभावित रैयतों में धनेश्वर मंडल, राजेश कुमार साह,अनिल कुमार झा, तिलक कुमार झा, सनत झा, नवीन प्रसाद, विभूति मंडल, सुरेश मंडल, ब्रह्मदेव साह, शंभु प्रसाद साह, प्रशांत कुमार, सुबोध ठाकुर आदि थे.
सौंपा ज्ञापन, कहा : मेरे जमीन पर लगे प्लांट
जिला प्रशासन को कुछ लोग कर रहे हैैं गुमराह
समिति मामले की जांच कर रही है : डीसी
उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने भी रैयतों की बातों से अवगत होकर कहा कि समिति इस मामले की जांच कर रही है. जिला प्रशासन जल्द ही प्रभावित रैयतों की सूची को सार्वजनिक कर देगा. जिनको सहमति देनी है वे देगें, जिनको नहीं देनी है वे अपनी सहमति नहीं देगें. प्रभावित जो खेत के जोत आबाद से जुड़े है तथा सीधे रूप में प्रभावित रहें हैं, उन्हें भी मुआवजा दिये जाने का प्रावधान है. प्रभावितों का ख्याल भी रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement