9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक चापानल से ग्रामीण बुझा रहे प्यास

उदासीनता. राजाभीठा पहाड़िया टोला में कई जरूरी सुविधाएं मयस्सर नहीं कई परिवारों को इंदिरा आवास व बिरसा मुंडा आवास का लाभ नहीं मिल पाया है. कच्चे व झोपड़ीनुमा घर बनाकर ग्रामीण जिंदगी काट रहे हैं. ऐसे में पहाड़िया परिवार के जीवन स्तर सुधारने का सरकारी दावा खोखला साबित हो रहा है. गोड्डा : पहाड़िया आदिवासी […]

उदासीनता. राजाभीठा पहाड़िया टोला में कई जरूरी सुविधाएं मयस्सर नहीं

कई परिवारों को इंदिरा आवास व बिरसा मुंडा आवास का लाभ नहीं मिल पाया है. कच्चे व झोपड़ीनुमा घर बनाकर ग्रामीण जिंदगी काट रहे हैं. ऐसे में पहाड़िया परिवार के जीवन स्तर सुधारने का सरकारी दावा खोखला साबित हो रहा है.
गोड्डा : पहाड़िया आदिवासी परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का सरकारी दावा बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के राजाभीठा पहाड़िया टोला के लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. टोला में लगे दो सरकारी चापानल में एक चापानल वर्षों से खराब है. एक चापानल के सहारे एक हजार की आबादी प्यास बुझाने को मजबूर हैं. 85 घरों वाले एक हजार की आबादी को बुनियादी सुवधाएं मयस्सर नहीं हो पा रही है. मसलन इंदिरा आवास व अन्य सुविधाएं नहीं मिल पायी है. लोग कच्चे मकान व झोपड़ी बनाकर जिंदगी काट रहे हैं.
राजाभीठा चार टोला में बंटा हुआ है. इसमें पहाड़िया रहते थे. किसी भी पहाड़िया को सरकारी घर नहीं मिला है.’’
-बाबू मालतो
‘’ चापानल खराब होने के बाद दूसरे टोला से पानी लाने के लिए जाना पड़ता है. चापानल को ठीक कराने की दिशा में प्रयास नहीं किया जा रहा है. प्रखंड के कर्मचारी भी गांव नहीं आते हैं.
– काली पहाड़िन
‘’ कई पहाड़िया का घर टूट रहा है. इंदिरा आवास, बिरसा आवास आदि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. प्रखंड का चक्कर काट कर थक गये हैं. कोई भी योजना नहीं मिल रहा है.’’
-धर्मा पहाड़िया
योजना का लाभ मिलना तो दूर की बात है. पहाड़िया टोला में स्वास्थ्य कैंप तक नहीं लगाया जाता है. जिला से अधिकारी आते नहीं है. प्रखंड के पदाधिकारी को गांव से कोई मतलब नहीं है.’’
-रूबी पहाड़िन
पहाड़िया के कॉलोनी में पूर्व में आवास योजना का लाभ दिया गया है. फिर भी इस मामले में पूरी तरह से पड़ताल कर जिन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. उन्हें दिया जायेगा.
-राजीव कुमार, बीडीओ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें