10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजिरी बनाकर शिक्षक गायब

उदासीनता. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पहाड़िया टोला राजाभीठा का हाल सुदूर ग्रामीण इलाके में स्कूल भगवान भरोसे चलते हैं. शिक्षक हाजिरी बनाकर गायब हो जाते हैं. बच्चों को कृमि निरोधक दवा भी नहीं खिलायी गयी. ग्रामीणों ने अधिकारियों पर जांच नहीं करने का आरोप लगाया है. गोड्डा : ग्रामीण इलाके के बच्चों बेहतर शिक्षा देने का […]

उदासीनता. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पहाड़िया टोला राजाभीठा का हाल

सुदूर ग्रामीण इलाके में स्कूल भगवान भरोसे चलते हैं. शिक्षक हाजिरी बनाकर गायब हो जाते हैं. बच्चों को कृमि निरोधक दवा भी नहीं खिलायी गयी. ग्रामीणों ने अधिकारियों पर जांच नहीं करने का आरोप लगाया है.
गोड्डा : ग्रामीण इलाके के बच्चों बेहतर शिक्षा देने का दावा विभाग भले करता है. पर जमीनी सच्चाई कुछ अलग ही बयान कर रही है. गुरुवार को बोआरीजोर प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पहाड़िया टोला राजाभीठा में हाजिरी बनाकर मास्टर साहब चले गये. बच्चे पढ़ाई की जगह स्कूल के बाहर खेलते नजर आये. रसोइया ने बताया कि मास्टर साहब राजाभीठा से आते हैं. आज भी आये थे.
अभी तुरंत गये हैं. बच्चों का मध्याह्न भोजन बना रहे हैं. अभी बच्चों को खिलायेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पहाड़िया टोला राजाभीठा में दो शिक्षक दुलालचंद्र मंडल व राजेश मंडल पदस्थापित हैं. कृमि दिवस पर सभी स्कूलाें में कृमि निरोधक दवा खिलाने का निर्देश दिया गया था. बावजूद इसके शिक्षक के गायब होने का मामला गंभीर है.
कोताही बरदाश्त नहीं
स्कूल से शिक्षक के गायब रहने के मामला गंभीर है. जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर हर हाल में सभी स्कूली बच्चों को निश्चित दवा खिलाये जाने का निर्देश दिया था. इस मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरदाश्त नहीं की जायेगी.”
– शंभुदत्त मिश्रा, प्रभारी एडीपीओ
शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
बोआरीजोर के सुदूर क्षेत्रों में नियमित स्कूलों के संचालन का निर्देश दिया गया है. उप्रावि पहाड़िया टोला राजाभीठा से स्कूल के अवधि में दोनों शिक्षकों के गायब रहने का मामला संवेदनशील है. मामले में जांच कर कार्रवाई की जायेगी. बीइइओ को निर्देश दिया जायेगा.”
-अशोक कुमार झा, डीएसइ.
भगवान भरोसे चलता है स्कूल : ग्रामीण
ग्रामीणों जटलू मालतो, रुपेश मालतो, एतवारी मालतो, धर्मा पहाड़िया ने बताया कि इन सभी इलाके के स्कूल मास्टर भरोसे नहीं बल्कि राम भरोसे चलता है. इस स्कूल की भी कथा कहानी भी कुछ ऐसी ही है. ब्लॉक के पदाधिकारी कभी स्कूल देखने आते नहीं है. मास्टर को जब मन होता है. आते हैं और चले जाते हैं. ऐसे में बच्चों को क्या शिक्षा मिलेगी भगवान ही जाने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें