उद्भेदन. दो फरवरी को हुई थी खुर्द डुमरिया में महिला की हत्या
Advertisement
डायन बिसाही की आशंका में गयी अंजु की जान
उद्भेदन. दो फरवरी को हुई थी खुर्द डुमरिया में महिला की हत्या चार दिन बाद मामले का किया गया उद्भेदन हत्यारोपी दीनदयाल सिंह व सयोगी सुबोध दास ने की थी प्लानिंग 31 अक्तूबर 2016 को अंजु देवी के साथ दीनदयाल का हुआ था झगड़ा उसी रात प्रसव के दौरान दीनदायल की पत्नी व बच्चे की […]
चार दिन बाद मामले का किया गया उद्भेदन
हत्यारोपी दीनदयाल सिंह व सयोगी सुबोध दास ने की थी प्लानिंग
31 अक्तूबर 2016 को अंजु देवी के साथ दीनदयाल का हुआ था झगड़ा
उसी रात प्रसव के दौरान दीनदायल की पत्नी व बच्चे की गयी थी जान
गोड्डा : हनवारा थाना क्षेत्र के खुर्द डुमरिया गांव में अंजु देवी (45) की हत्याकांड का उद्भेदन गोड्डा पुलिस ने चार दिन बाद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने गांव के दीनदयाल सिंह व झोला छाप डॉक्टर सर्वोत उर्फ सुबोध दास को गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी जानकारी आयोजित पत्रकार सम्मेलन में एसपी हरिलाल चौहान ने दी. उन्होंने कहा कि डायन बिसाही की आशंका ने आरोपितों ने अंजु देवी की नृशंस हत्या कर दी. आरोपितों ने पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया.
बाद में रड एवं सिलालोढी से वार को महिला की हत्या कर दी. इस मामले में हनवारा थाना में कांड संख्या 10/17 दर्ज दो फरवरी को दर्ज किया गया था. एसपी ने बताया कि महगामा एसडीपीओ आरके मित्रा के नेतृत्व में महगामा इंस्पेक्टर थाना प्रभारी महगामा तथा हनवारा थाना प्रभारी शुशील झा ने मामले की अनुसंधान कर रहे थे. आसपास के लोगों से पूछताछ व घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्य की निशानदेही पर दीनदयाल तथा सुबोध को हिरासत में लिया गया. कड़ी पूछताछ करने पर दाेनों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की.
अंजु व दीनदयाल में हुई थी झगड़ा
इन दोनों जो बताया वह बात चौंकाने वाली है. बताया कि अंजु देवी किराना दुकान चलाती थी. 31 अक्तूबर 16 को दीनदयाल सिंह उसकी दुकान सामान लेने गया था. इस दौरान दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी. उसी दिन दीनदयाल की पत्नी का प्रसव होना था. दुकान से वापस जाने के बाद रात प्रसव के दौरान जच्चा व बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद दीनदयाल को अंजु के डायन बिसाही होने का शक हो गया. और उसने अपने तंत्र विद्या से उसकी पत्नी जान ले ली. अंजु से बदला लेने की फिराक में दीनदयाल था. उसके गांव के सुबोध दास नामक झोला छाप को अपने साजिश में शामिल किया. इसका कारण सुबोध का महिला के घर आना जाना था. एक फरवरी की रात अंजु देवी घर पर अकेली थी. इस दौरान उसे सूई देने के बहाने सुबोध गया और उसे प्लांनिंग के तहत जहर की सूई लगा दी. जहर का असर नहीं होने पर दोनों फिर उसके घर गये. पहले दुष्कर्म किया. बाद में रड तथा लोढी से कूच कर उसकी जान ले ली.
रॉड व लोढ़ी बरामद
पुलिस ने अनुसंधान व दोनों आरोपित की निशान देही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया रड, लोढी, खून से सना कपड़ा तथा खून से सना धान बरामद किया. पुलिस ने दीनदयाल सिंह व सुबोध दास को जेल भेज दिया गया है.
हत्या में लगातार हो रहा रॉड व पत्थर का इस्तेमाल : जिले में पिछले कई हत्या मामले में पुुलिस को हत्या में प्रयुक्त होने वाले रॉड व पत्थर किमला है. पिछले दिनों गोड्डा के दवा व्यवसायी की हत्या में भी राॅड व हथौड़ा का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद सुदरपहाड़ी में महिला की हत्या मामले में भी डंडा व लोहे आदि का इस्तेमाल किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement