21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संशोधन रैयतों की जमीन छीनने की साजिश

कार्यक्रम. सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन विषय पर आयोजित सेमिनार में बाेले बाबूलाल मरांडी प्रदीप यादव ने कहा :भाजपा सरकार कभी कैशलेस तो कभी जमीन लैस करने में रंगीला क्लब तथा वंदे मातरम युवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हुअा सेमिनार गोड्डा : स्थानीय अग्रसेन भवन में रंगीला क्लब एवं वंदेमातरम युंवा क्लब के […]

कार्यक्रम. सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन विषय पर आयोजित सेमिनार में बाेले बाबूलाल मरांडी

प्रदीप यादव ने कहा :भाजपा सरकार कभी कैशलेस तो कभी जमीन लैस करने में
रंगीला क्लब तथा वंदे मातरम युवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हुअा सेमिनार
गोड्डा : स्थानीय अग्रसेन भवन में रंगीला क्लब एवं वंदेमातरम युंवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व मुख्य मंत्री बाबूलाल मरांडी, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव एवं पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने अपनी बातों को रखी. सेमिनार को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकार्ताओं से राज्य सरकार के निर्णय के विरोध में आंदोलन तेज करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि 2013 के कानून में रैयतों के लिये जमीन लेने से पहले जो कानून था. एक्ट में संशोधन के बाद यह धराशायी हो गया है. सरकार अब जबरन रैयतों की जमीन लेगी.
सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं के लिये 70 एवं 80 प्रतिशत लोगों की सहमति की जरूरत को ताड़ देगी. बहुफसली जमीन को भी अपवाद कर सरकार अपनी ओर से उपयोग में लायेगी. अब आपकी जमीन को इच्छा के विरुद्ध सरकार ले सकती है. संशोधन से पहले राज्य में हजारों खदान, हाइवे, डेम बन गया. कहीं भी अड़चन नहीं आयी. सरकार का संशोधन के पीछे केवल एक ही तक्र है किसान, गरीब, आदिवासियों की जमीन को छीनकर बड़े उद्योग घराने को देना. श्री मरांडी ने ऐलान किया कि जनता की अदालत में आया हूं. सरकार को उखाड़ फेंकने में केवल उनकी जरूरत है. दावा करता हूं कि सरकार बनते ही एक्ट को वापस कर दूंगा. वहीं पोड़ैयाहाट विधायक ने कहा कि पीएम और अमित साह के आदेश पर मुख्यमंत्री ने एक्ट में संशोधन किया है. भाजपा सरकार विकास की बात करती है.
बताये कि राज्य में इससे पहले 42 हजार स्कूल, 27 हजार आंगनबाड़ी, 39 हजार छोटे बड़े स्वास्थ्य केंद्र , चार हजार पंचायत भवन में बनाने में कभी भी एक्ट आड़े क्यों नहीं आया. पंचेत, दामोदर, मयूराक्षी डेम तथा एचसीएल, जमशेदपुर आदि बनने में भी परेशानी नहीं हुई. श्री यादव ने कहा कि संशोधन का मतलब साफ तौर पर झारखंड के आदिवासी , गरीब लोगों के जमीन को छीनकर उद्योग पतियों को सौंपना है. सरकार से मांग है कि राज्य के सभी तृतीय व चतुर्थ वर्गीय नौकरी में शत प्रतिशत नौकरियां स्थानीय लोगों के लिये आरक्षित कर दें. सरकार कैबिनेट में फैसला लेकर लोक सभा में पारित कराये . नहीं तो सारी नौकरी उत्तर प्रदेश, बिहार तथा बंगाल के लोगों के बीच चला जायेगा. इसका उदाहरण सचिवालय , प्लस टू तथा अब चौकीदार की नौकरियों में देखने को मिल रहा है. कहा कि गोड्डा में अडाणी वर कंपनी का पावर ढाका के लोगों को दी जायेगी.
जनता की अदालत में आया हूं भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके : मरांडी
सेमिनार को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी व साथ में प्रदीप यादव, बंधु तिर्की व अन्य. फोटो । प्रभात खबर
झारखंडवासियों को फन फैलाने की जरूरत :बंधु
पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि सभी झारखंड के लोग ढोढ सांप तथा गदहे की तरह है. 16 साल से सब कुछ लुटते और पीटते चुपचाप देखते आ रहे हैं. जब तक अपने फन को नहीं दिखायेंगें तब तक राज्य के 14 में से छह लोक सभा सीट पर बाहरी लोग जीतते रहेेंगे. विकास के लिये एक्ट बदलने की कोई जरूरत नहीं है. हम गरीबों को विकास के लिये अपना जमीन नहीं देनी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन जिलाध्यक्ष धनंजय यादव ने किया. इस अवसर पर रितेश मंडल, संजय कुमार, विक्की कुमार, मुमताज ,विकास सिंह, मोनू सिंह, सन्नी चौरसिया, चंदन कुमार, मनोज कुमार, योगेंद्र ठाकुर, मुकेश कुुमार, हेमंत कुुमार, गुंजेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें