मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र में मेहरमा-भगैया मुख्यमार्ग पर भगैया के पास अपराधियों ने एक बोलेरो व छह हाइवा चालक से दो लाख रुपये लूट लिये. वारदात रविवार की देर रात की है. देसी कट्टा व चाकू से लैश पांच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने मेहरमा-भगैया मुख्य मार्ग को मानिकपुर के पास चार घंटे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है.
Advertisement
गोड्डा-पीरपैंती मार्ग पर सात वाहन चालकों से लाखों की लूट
मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र में मेहरमा-भगैया मुख्यमार्ग पर भगैया के पास अपराधियों ने एक बोलेरो व छह हाइवा चालक से दो लाख रुपये लूट लिये. वारदात रविवार की देर रात की है. देसी कट्टा व चाकू से लैश पांच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने […]
मानिकपुर में चेकपोस्ट बनाने की मांग : ग्रामीण मानिकपुर में पुलिस चेक पोस्ट बनाकर लगातार गश्ती की मांग कर रहे थे. बोलेरो पर सवार लोग बोरियो से लौट कर मानिकपुर गांव जा रहे थे. बोलेरो पर तीन महिला सवार थी. सवार महिलाओं की गहने भी छीन लिया. तकरीबन 12 हजार नकदी भी अपराधियों ने छीन लिया. वहीं हाइवा चालक व बोलेरो चालक के साथ मारपीट की. मारपीट में पांच चालक घायल हैं. इसमें मानिकपुर भगैया के कृष्णा साह को अधिक चोट है. उनसे अपराधियों ने 42 हजार रुपये लूट लिया. वहीं हाइवा चालक मो सुबेर के साथ भी छिनतई हुई है. बोलेरो चालक प्रीतम कुमार, राकेश कुमार, सत्यनारायण साह मारपीट में घायल है. सभी को अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया है.
गोड्डा-पीरपैंती मार्ग पर…
आश्वासन के बाद टूटा जाम
इधर जाम की सूचना पर मेहरमा थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मांग को आला अफसरों तक पहुंचाकर रात्रि गश्ती तेज करने का आश्वासन देकर जाम तुड़वा दिया है. 24 घंटे के अंदर जिले में हुई लूट की दो घटनाओं से वाहन चलक सहमे हैं. इधर लूट मामले को लेकर महगामा एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार आजाद, रामचंद्र रजक ने भी ठाकुरगंगटी के चांदा व चपरी में घंटों छापेमारी की है.
एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जायेगा. मोबाइल के कॉल डिटेल से अपराधियों का सुराग का पता लगाया जा रहा है.
पुलिस को मैंगजीन बरामद
घटनास्थल से पुलिस को एक मैंगजीन मिला है. इसमे दो जिंदा कारतूस भी मिले है. मेहरमा थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने मैंगजीन को बरामद किया है. हाइवा चालक मो सुबेर के फर्द बयान पर मेहरमा पुलिस ने कांड संख्या 135/16 दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बोलेरो सवार महिलाओं के आभूषण भी छीना
भगैया के पास हुई वारदात
चाकू से वार कर पांच वाहन चालकों को किया जख्मी
पिस्तौल व चाकू के बल पर अपराधियों ने की लूटपाट
एसडीपीओ के नेतृत्व में ठाकुरगंगटी के चांदा व चपरी में छापेमारी
24 घंटे के अंदर लूट की दूसरी घटना से दहशत में है वाहन चालक
विपक्ष की सरकार बनी तो एक्ट में संशोधन को करेंगे रद्द
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement