रुपये रखे थैले में ब्लैड मार उड़ाया
Advertisement
पेट्रोल पंप मालिक के 29000 रुपये उड़ाये
रुपये रखे थैले में ब्लैड मार उड़ाया थाने में मामला दर्ज मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार अमजोर पिरोजपुर निवासी सह सुप्रभा पेट्रोल पंप प्रबंधक मोतीलाल पंडित के थैले से अज्ञात उच्चकों ने बैंक परिसर से थैले में रखे 29500 रुपये उड़ा लिये. इस मामले को लेकर मेहरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज की […]
थाने में मामला दर्ज
मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार अमजोर पिरोजपुर निवासी सह सुप्रभा पेट्रोल पंप प्रबंधक मोतीलाल पंडित के थैले से अज्ञात उच्चकों ने बैंक परिसर से थैले में रखे 29500 रुपये उड़ा लिये. इस मामले को लेकर मेहरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिकी में श्री पंडित ने कहा कि वे पेट्रोल पंप से तीन लाख रुपये की राशि निकाल कर जमा करने बैंक गये थे. इस दौरान पेट्रोल पंप के मालिक सुभा नैना शुक्ला के खाते से 49900 रुपये की निकासी कर बैंक प्रबंधक के कक्ष में क्यू छुड़ाने गया. वासप आने पर देखा कि उनका थैली फटा है और 29500 रुपये गायब थे. मेहरमा थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने बताया कि मामले की जानकारी ली. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज काे खंगाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement