गांव के ही एक व्यक्ति ने प्लेसमेंट एजेंसी को बेचा
Advertisement
दिल्ली में बिकी पहाड़िया बच्ची गोड्डा पहुंची
गांव के ही एक व्यक्ति ने प्लेसमेंट एजेंसी को बेचा बकाया मांगने पर सेठ कर रहा था प्रताड़ित दिल्ली चाइल्ड लाइन ने बच्ची को पाकुड़ पहुंचाया गोड्डा : बोआरीजोर की नाबालिग बच्ची को दिल्ली से रेस्क्यू कर गोड्डा लाया गया है. गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया गया है. वह माली गांव की रहनेवाली पहाड़िया […]
बकाया मांगने पर सेठ कर रहा था प्रताड़ित
दिल्ली चाइल्ड लाइन ने बच्ची को पाकुड़ पहुंचाया
गोड्डा : बोआरीजोर की नाबालिग बच्ची को दिल्ली से रेस्क्यू कर गोड्डा लाया गया है. गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया गया है. वह माली गांव की रहनेवाली पहाड़िया बच्ची है. गांव के ही एक दलाल ने नौकरी का झांसा देकर उसे दिल्ली में प्लेसमेंट एजेंसी को बेच दिया था. दिल्ली की चाइल्ड लाइन संस्था ने बच्ची को बरामद कर पाकुड़ के चाइल्ड लाइन से संपर्क कर किया. पाकुड़ से ही बच्ची को गोड्डा लायी गयी. बच्ची ने बताया कि प्लेसमेंट एजेंसी के सेठ के यहां तकरीबन चार माह तक रही.
बाद में काम का बोझ बढ़ जाने व बकाये वेतन की मांग करने पर सेठ प्रताड़ित करने लगा. इसके बाद ही मौका तलाशकर बच्ची सेठ के यहां से भाग गयी. दिल्ली में चाइल्ड लाइन संस्था ने उसका पता पूछ पाकुड़ पहुंचाया. गोड्डा में संस्था के पदाधिकारी रीतेश कुमार, अध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित मुजफ्फर आलम व राजेश कुमार ने बच्ची को परिजनों को सौंपा.
जानकारी देते बाल संरक्षण पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement