करंट से घयल छात्र का उपचार करते अन्य छात्र.
Advertisement
करंट से ओबीसी हॉस्टल का छात्र घायल
करंट से घयल छात्र का उपचार करते अन्य छात्र. गोड्डा : गोड्डा प्लस टू हाई सकूल के ओबीसी हॉस्टल में करंट की चपेट में आने से 11 वीं का छात्र घायल हो गया. सदर प्रखंड के भारतीकित्त निवासी छात्र आकाश कुमार व घनश्याम मंगलवार रात हॉस्टल की छत पर पानी लाने गया था. इसी दौरान […]
गोड्डा : गोड्डा प्लस टू हाई सकूल के ओबीसी हॉस्टल में करंट की चपेट में आने से 11 वीं का छात्र घायल हो गया. सदर प्रखंड के भारतीकित्त निवासी छात्र आकाश कुमार व घनश्याम मंगलवार रात हॉस्टल की छत पर पानी लाने गया था. इसी दौरान पानी में करंट पहुंचने से आकाश करंट की चपेट में आ गया. घनश्याम ने आनन फानन में तार को पाइप से अलग किया. तब उसकी जान बची.
पूर्व में तार को हटाये जाने को लेकर किया था प्रदर्शन
बता दें जर्जर तार व बायरिंग को दुरुस्त करने की मांग को लेकर ओबीसी के छात्रों ने कारगिल चौक को जाम किा था. छात्रों ने बताया कि वे विभाग को आवेदन देकर थक चुके हैं. उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. हाल दिनों दिन खराब होता जा रहा है. इस घटना के बाद छात्र काफी डरे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement