क्राइम. नगर थाना क्षेत्र के गोढ़ी चौक के पास की घटना
Advertisement
नवजात का अधजला शव मिला
क्राइम. नगर थाना क्षेत्र के गोढ़ी चौक के पास की घटना कचरा चुनने वाले बच्चे ने देखा था कार्टून में बच्चा गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गोढी चौक स्थित ख्रिस्त राजा मिशन स्कूल के पास से शनिवार को पुलिस ने नवजात बच्ची का अधजला शव बरामद किया है. इस घटना ने गोड्डा में मानवता […]
कचरा चुनने वाले बच्चे ने देखा था कार्टून में बच्चा
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गोढी चौक स्थित ख्रिस्त राजा मिशन स्कूल के पास से शनिवार को पुलिस ने नवजात बच्ची का अधजला शव बरामद किया है. इस घटना ने गोड्डा में मानवता को एक बार फिर शर्मशार किया है. वहीं नावजात का शव मिलने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी और तरह-तरह की चर्चा करने लगे. सुबह 10 बजे के आसपास कुछ बच्चे ख्रिस्त राजा मिशन स्कूल के कचरा चुन रहे थे. इसी दौरान बच्चों ने एक कार्टून में नवजात का शव देखा. बच्चों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा.
वहीं नवजात का शव मिलने की खबर शहर में फैल गयी और आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. सूचना पर नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरी भी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन की. उन्होंने बताया कि शव बच्ची की है. जिसे कार्टून में पैक पर पहले फेंक दिया गया था. बाद में किसी ने कचरा में आग लगा दी. इस कारण शव आधा जल गया है. कचरा चुनने वालेे बच्चों ने शव को देखा और लोगों को बताया. पुलिस के मुताबिक नवजात को अहले सुबह फेंका गया है.
घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़
नवजात को फेंके जाने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. नगर थाना की पुलिस मामले को लेकर पहुंची और लोगों से पूछताछ की, लेिकन विशेष जानकारी नहीं मिल पायी. वहां लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे. लोंगों ने कहा कि नवजात को जन्म फेंकने वाली मां ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है.
नगर थाना प्रभारी अशोक गिरी ने बताया कि सूचना मिली की रात के वक्त स्थानीय ख्रिस्त राजा मिशन में जमनी गांव की महिला का प्रसव हुआ था. बच्चे की स्थिति को देखते हुये भागलपुर रेफर किया गया था. पुलिस ने जमनी गांव में पता लगाया और संबंधित दंपत्ति से बच्चे के बारे में पूछताछ की. लेिकन दंपत्ति ने रीति रिवाज के साथ बच्चे को दफनाने की बात कही.
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़ व जला हुआ नवजात का शव.
घटना दु:खद है. नवजाम को डिब्बा में बंद कर फेंका गया था. कचरा चुनने वाले बच्चे की निगाह कार्टून पर पड़ी. उसमें नवजात का शव था. दोपहर के बाद किसी व्यक्ति ने डिब्बा को जलाया. इस कारण बच्चा जला है. नवजात शिशु लड़की थी.
– अशोक गिरी, थाना प्रभारी नगर
जन्म दिया तो पालने की साहस होनी चाहिए
स्थानीय स्वामी विवेकानंद अनाथ आश्रम की संचालिका वंदना दुबे ने कहा कि अगर किसी ने बच्चे को जन्म दिया तो दुनियां की लाज शर्म छोड़कर पालने की हिम्मत करनी चाहिये. अगर किसी मां ने बच्चे को जन्म दिया और शिशु किसी कारण मर गया तो संवेदनशीलता के साथ दफन करना चाहिये था . इस तरह की घटना की जांच हो तथा कड़ी से कड़ी सजा देने चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement