अपील . शांति समिति की बैठक में सभी वर्गों से मांगा गया सहयोग
Advertisement
दुर्गा पूजा व मुहर्रम में नहीं बिकेगी शराब
अपील . शांति समिति की बैठक में सभी वर्गों से मांगा गया सहयोग नहीं बजेंगे डीजे : एसपी गोड्डा/बसंतराय/मेहरमा : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को शांति पूर्ण मनाने को लेकर मुफस्सिल, बसंतराय व मेहरमा थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान सदस्यों से पर्व शांति पूर्वक मनाने का निर्णय […]
नहीं बजेंगे डीजे : एसपी
गोड्डा/बसंतराय/मेहरमा : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को शांति पूर्ण मनाने को लेकर मुफस्सिल, बसंतराय व मेहरमा थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान सदस्यों से पर्व शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया.
बसंतराय में शांति समिति की बैठक में एसपी संजीव कुमार व गोड्डा एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा शामिल हुए. इस दौरान समाजसेवियों, दुर्गा पूजा समितियों व अखाड़ा समितियों के सदस्यों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि मुहर्रम का जुलूस झारखंड व बिहार ले जाने वाली समिति को दोनों राज्यों की पुलिस से लाइसेंस लेना होगा. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी.
वहीं दुर्गा पूजा के विसर्जन को लेकर भी पूजा समितियों के सदस्यों किसी भी हाल में जुलूस में शराब का सेवन नहीं करने का निर्दश दिया. एेसा करने पर कार्रवाई करने की बात कही. कहा कि डीजे के प्रयोग से बचे. इससे अनावश्यक तनाव फैलता है. मुहर्रम व दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र में शांति बरतने, इसमें सहयोग करें. वहीं सदस्यों ने गोपीचक से बसंतराय,
बसंतराय से कदमा तक सड़क पर तत्काल मोरम मिट्टी देने की मांग की. विसर्जन को लेकर बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से किये जाने की मांग भी की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी बालकेश्वर सिंह ने की. इस अवसर पर बीडीओ रामबालक कुमार, जिप सदस्य अब्दुल बहाव शम्स, प्रमुख स्वीटी देवी, राजद जिला सचिव एहतेशामुल हक, सीताराम खेतान आदि थे.
शांतिपूर्ण और भाइचारे के साथ मुहर्रम व दुर्गा पूजा मनाने की अपील
बसांतराय में एसपी संबोधित करते व मुफस्सिल थाना परिसर मे एसडीपीओ सहित अन्य.
मेहरमा व बलबड्डा थाना परिसर में भी शांति समिति की बैठक
मेहरमा व बलबड्डा थाना परिसर में भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. मेहरमा में थाना प्रभारी रामचंद्र रजक व बलबड्डा में थानेदार महादेव यादव ने बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम व दशहरा मनाने की अपील की गयी. कहा कि हर हाल में सतर्कता बरतने की जरूरत है. विसर्जन के दिन शराब बंदी रहेगी. मेहरमा में महगामा एसडीपीओ समीर कुमार सवेैया व इंस्पेक्टर जोखु राम, बीडीओ देवदास दत्ता, एएसआइ नरेश यादव, महावीर उरांव, बलराम कुशवाहा आदि ने बैठक को संबोधित किया. वहीं बलबड्डा में महावीर यादव, एएसआई पांडेय, संतोष शर्मा, राजीव कुमार झा, उस्मान गणि सिद्धीकी आदि थे.
जुलूस में शराबियों पर रहेगी कड़ी नजर : एसडीपीओ
मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव ने की. पंचायत प्रतिनिधियों को एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने दुर्गा पूजा व मुहर्रम के जुलूस का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से करने का निर्देश दिया. बताया कि पूजा समिति जुलूस में किसी भी हाल में शराबियों को जुलूस में शामिल नहीं करें.
ऐसे लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. शांति समिति सदस्यों से तय तिथियों के अनुरूप ही मूर्ति विसर्जन करने तथा पहलाम करने की अपील की. लाइसेंसधारियों को जुलूस में साथ लेकर चलने का निर्देश दिया. इस अवसर पर इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, थाना प्रभारी राजेश कुमार, सहित सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement