27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद आये शहीेदे आजम भगत सिंह

भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते विभिनन संगठन के लोग एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण करते छात्र मोरचा के सदस्य.फोटो। प्रभात खबर विभिन्न संगठनों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन राष्ट्रीय विभूति मंच, छात्र मोरचा तथा आंबेडकर स्टूडेंट यूनियन की ओर से किया गया नमन गोड्डा : स्थानीय हटिया चौक स्थित शहीद भगत सिंह […]

भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते विभिनन संगठन के लोग एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण करते छात्र मोरचा के सदस्य.फोटो। प्रभात खबर

विभिन्न संगठनों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन
राष्ट्रीय विभूति मंच, छात्र मोरचा तथा आंबेडकर स्टूडेंट यूनियन की ओर से किया गया नमन
गोड्डा : स्थानीय हटिया चौक स्थित शहीद भगत सिंह परिसर में जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. शहर के विभिन्न संगठनों की ओर से भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय विभूति मंच की ओर से मार्ल्यापण कार्यक्रम में मंच के सचिव राजेश झा ने सर्वप्रथम माल्यार्पण कर कहा कि आज भगत सिंह, आजाद , सुखदेव , राजगुरु, सुभाष चंद्र बोस, असफाक उल्लाह, खुदीराम बोस, उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों की वजह से देश को आजादी मिली है.
इस दौरान सर्वजीत झा ने कहा कि भगत सिंह से सीख लेने की जरूरत है. इस दौरान प्राणधन चौधरी, देवेंद्र प्रसाद सिंह, सेवानिवृत एसपी सुनील झा, मुखिया परमानंद साह, नरेंद्र मिश्रा, इंद्रजीत शर्मा, लालजी पांडेय, दिलीप साह, निरंजन ठाकुर, रेणु दवे, ललन मिश्रा आदि उपस्थित थे. इधर छात्र मोरचा नेता अमृत पांडेय के नेतृत्व में आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान श्री पांडेय ने कहा कि आज का हालात देख कर देश को आजाद करने वाले इस बात से हतप्रभ होंगे. वीरों ने अपनी कुरबानी देकर देश को आजादी दिलायी थी. लेकिन आज हमारा देश भ्रष्टाचार के दलदल में धंसता जा रहा है. जनता के वोट से जीतने वाले आज जनता को छोड़ अपने ही स्वार्थ पूर्ति में लगे रहते हैं. इस दौरान छात्र प्रतिनिधि अमित मंडल, सुनील गुंजन, रक्षित कश्यप, गौतम झा, कुश कश्यप, अहमद रजा, गुंजन, सोल्जर गुप्ता, शुभम, त्रिदेव सिंह के नाम शामिल हैं.
आंबेडकर स्टूडेंट यूनियन ने भी किया माल्यार्पण
भगत सिंह की जयंती पर आंबेडकर स्टूडेंट यूनियन की ओर से एएसयू नेता रंजीत कुमार ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि भगत सिंह की कुरबानी को नहीं भुलाया जा सकता है. अंग्रेजों से लड़ाई लड़ कर वीरों ने देश को आजाद कराया था. इस दौरान फिरदोश आलम, कंचन दास, सुल्तान ने भी अपनी बातों को रखा. इस दौरान रविकांत कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें