कार्यक्रम. पोल्ट्री सहकारी कमेटी की वार्षिक आम सभा
Advertisement
महिलाओं की आय बढ़ाने पर बल
कार्यक्रम. पोल्ट्री सहकारी कमेटी की वार्षिक आम सभा अध्यक्ष ने प्रस्तुत किया कमेटी का आम बजट 300 से अधिक महिलाएं ग्रूप से जुड़ीं गोड्डा : नगर भवन में ग्रामीण पोल्ट्री स्वावलंबी सहकारी कमेटी की वार्षिक आम सभा सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता कमेटी अध्यक्षत पुष्पा तेरेसा हेंब्रम ने की. इस दौरान मौजूद स्वयं सहायता समूह […]
अध्यक्ष ने प्रस्तुत किया कमेटी का आम बजट
300 से अधिक महिलाएं ग्रूप से जुड़ीं
गोड्डा : नगर भवन में ग्रामीण पोल्ट्री स्वावलंबी सहकारी कमेटी की वार्षिक आम सभा सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता कमेटी अध्यक्षत पुष्पा तेरेसा हेंब्रम ने की. इस दौरान मौजूद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच अध्यक्ष ने वार्षिक आम बजट प्रस्तुत किया. स्वयं सहायता समूह महिलाओं की आमदनी बढ़ाये जाने पर बल दिया.
बताया कि वर्ष 2010 में कमेटी का गठन किया गया था. पहले इस समिति में कुल 40 महिलाएं थी. अब संख्या 300 से ऊपर हो गयी है. साथ ही बताया कि सभी स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं का गठन प्रदान संस्था की ओर से किया गया था. बाद में समूह की सभी महिलाओं को सम्मान इसके माध्यम से दिया जा रहा है. वहीं गोड्डा जिला के इंचार्ज सुंधाशु शेखर ने भी बताया कि वर्ष 2015-16 का वार्षिक आम बजट प्रस्तुत किया गया है.
कमेटी की ओर से एक वर्ष में कुल 4 करोड़ 85 लाख मुर्गियों की बिक्री समिति के माध्यम से की गयी है.कहा आने वाले समय में समिति बेहतर ढंग से इस ओर काम कर रही है. ताकि भविष्य में सदस्यों की मासिक आय 30 हजार के लगभग हो. आम सभा में समिति ने विकास के नये आयाम को पाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है. इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड निर्मल कुमार, रांची से आयी प्रिया, मुदेती, पेटरवार से आये गोपाल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement