बायोमीट्रिक मशीन सौंपते बीएसओ.फोटो। प्रभात खबर
Advertisement
जविप्र डीलरों की बीच बंटी बायोमेट्रिक मशीन
बायोमीट्रिक मशीन सौंपते बीएसओ.फोटो। प्रभात खबर प्रशिक्षक ने डीलरों को दिया मशीन चलाने का प्रशिक्षण महगामा : महगामा के प्रशिक्षण भवन में प्रखंड आपूर्ति विभाग ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के बीच बायोमेट्रिक मशीन का विरतण शनिवार को किया. इस दौरान प्रशिक्षक प्रियरंजन, अभिषेक, अमरदीप राय व रवि कुमार ने दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया […]
प्रशिक्षक ने डीलरों को दिया मशीन चलाने का प्रशिक्षण
महगामा : महगामा के प्रशिक्षण भवन में प्रखंड आपूर्ति विभाग ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के बीच बायोमेट्रिक मशीन का विरतण शनिवार को किया. इस दौरान प्रशिक्षक प्रियरंजन, अभिषेक, अमरदीप राय व रवि कुमार ने दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों ने बताया कि बायोमेट्रिक सिस्टम को आधार काड र्से जोड़ा जायेगा.वहीं लाभुकों का अंगूठा सिस्टम में डाले जाने की जानकारी दी. बताया कि यह मशीन ऑनलाइन व आफलाइन भी चलेगी.
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विवेकानंद पांडेय ने सभी डीलरो को बताया कि कालाबजारी पर अंकुश लगाने के मंशा से सरकार ने खाद्य आपूर्ति विभाग में सुधार करने का निर्देश दिया है. बताया कि इसका लाभ लाभुकों को मिलेगा. सभी लाभुक अपने अंगूठे का प्रयोग कर ही अनाज का उठाव कर सकेंगे.कहा कि यह अक्तूबर माह से लागू हो जायेगा. बताया कि सभी सदस्यों को आधार व मशीन से जोड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement