अब तक चार आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे
Advertisement
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंका में भी अवैध शराब के कारोबार का हुआ भंडाफोड़
अब तक चार आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे गोड्डा : गोड्डा में एक ही रात दो घरों में हुई छापेमारी में अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ. एक ही रात पुलिस ने नगर थाना व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर लाखों रुपये मूल्य की शराब बरामद की. नगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर मुहल्ले […]
गोड्डा : गोड्डा में एक ही रात दो घरों में हुई छापेमारी में अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ. एक ही रात पुलिस ने नगर थाना व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर लाखों रुपये मूल्य की शराब बरामद की. नगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर मुहल्ले छापेमारी के बाद ही उसी रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंका में भी पुलिस ने छापेमारी कर लाखों की नकली शराब बरामद की. इस दौरान पुलिस ने सैकड़ों लीटर स्पिरिट व विदेशी शराब बरामद किया है. इसको लेकर गुरुवार को नगर थाना में पुलिस कप्तान संजीव कुमार ने प्रेसवार्ता की. बताया कि गोड्डा में नकली शराब की ब्रांडिंग विदेशी शराब के रूप मे की जा रही थी.
इसके गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. बताया कि अज्ञात लोगों ने इसकी सूचना दी थी. जिस पर टीम ने काम करना शुरू किया. इसके बाद ही पुलिस को इस क्षेत्र में सफलता हाथ लगी है. स्टीकर का प्रयोग कर विदेशी शराब को शक्ल देकर बाजार में खपाने का काम किया जाता था. पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि अभी सभी से पूछताछ की जा रही है. बरामद शराब की बड़ी खेप को बिहार भेजे जाने की तैयारी थी. इसके पूर्व भी कई बार बोतलों में शराब को बंद कर बिहार भेजा जा चुका था.
पूछताछ के क्रम में इन्होंने इस बात को कबूल भी किया है. बताया कि पुलिस की सभी टीम ने मिलकर काम किया है. तथा शराब बनाने वाले गिरोह का परदाफाश किया है. वहीं स्थानीय दुकानों में भी इस तरह की बोतलों की सप्लाई से इनकार नहीं किया जा सकता है. बताया कि अभी फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही सभी तथ्यों से परदा उठ सकेगा.
चार लोगों को किया गिरफ्तार
घटनास्थल से ही पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ाये गये अपराधियों में राज किशोर भगत, सुबोध कुमार जायसवाल, प्रिंस कुमार जायसवाल व सुमित कुमार भगत है. वहीं इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक बसंत मंडल को भी पार्टी बनाया है. बसंत मंडल के घर में ही आरोपित सुबोध कुमार जायसवाल रहते थे. बताया कि राजकिशोर भगत इस गिरोह का मुख्य संचालनकर्ता है. समान खपाने का काम इनके द्वारा ही किया जाता था. सेवई के कारोबार के आड़ में शराब का धंधा चल रहा था.
कौन-कौन थे उपस्थित
इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, नगर थाना के इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार सहित पुलिस बल निशांत कुमार व आजाद कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने बुधवार को देर रात छापेमारी कर अवैध शराब के मामले का खुलासा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement