गोड्डा : नाबालिग के अपहरण किये जाने का मामला दर्ज नगर थाना में दर्ज किया गया है. इस मामले में नाबालिग के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उसकी पुत्री ट्यूशन पढ़ने गयी थी. इसी दौरान गुलजारबाग मुहल्ले के प्रकाश स्वर्णकार के पुत्र सन्नी कुमार पर पुत्री के अपहरण करने का आरोप लगाया है.
कहा काफी खोजबीन की तो लोगों ने बताया कि उसकी पुत्री को आरोपित के साथ पल्सर गाड़ी पर देखने की बात कही. इस मामले को लेकर नगर थाना में कांड संख्या 211/16 दर्ज किया गया है. पुत्री की बरामदगी की गुहार पुलिस से लगायी है.