200 मीटर की दौड़ लगाते प्रतिभागी.फोटो। प्रभात खबर
Advertisement
अंडर 16 के 1000 मीटर दौड़ में बिट्टू ने मारी बाजी
200 मीटर की दौड़ लगाते प्रतिभागी.फोटो। प्रभात खबर शॉट पुट में शिबू शाही अव्वल गोड्डा : जिला एथलीट मीट का आयोजन शनिवार को गांधी मैदान में किया गया. उपायुक्त अरविंद कुमार व एसपी संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उदघाटन किया. एथलीट प्रतियोगिता में हजार मीटर का दौड़, शॉट पुट, लाॅग जंप, गोला […]
शॉट पुट में शिबू शाही अव्वल
गोड्डा : जिला एथलीट मीट का आयोजन शनिवार को गांधी मैदान में किया गया. उपायुक्त अरविंद कुमार व एसपी संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उदघाटन किया. एथलीट प्रतियोगिता में हजार मीटर का दौड़, शॉट पुट, लाॅग जंप, गोला फेंक आदि का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथियों कहा कि खेल से शरीर व मन का विकास होता है. खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिये. एथलीट प्रतियोगिता में एक हजार मीटर दौड़, 200 मीटर व आठ सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया गया. अंडर 16 में बालक वर्ग में बिट्टू जायसवाल प्रथम रहे.
दूसरे स्थान पर संदीप मुर्मू, तीसरे स्थान पर विवेक रहे. वहीं बालिका वर्ग में पहले स्थान पर जोहानी मुर्मू, दूसरे पर संजु व तीसरे स्थान र शीला किस्कू रही. वहीं शॉट पुट में शिबु साही प्रथम, शुभम कुमार द्वितीय व अभिषेक राज तीसरे स्थान पर रहे. लड़कियों में जूली किस्कू, सुबोध मुनी मुर्मू व शबनम क्रमश: प्रथम,द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं 200 मीटर दौड़ में सावित्री मुर्मू, रूबी कुमारी, ज्योति मरांडी पहला,दूसरा व तीसरे स्थान पर रहे. लड़का वर्ग में सनातन हेंब्रम, जेम्स हांसदा, दाऊद किस्कू ने क्रमवार जीत हासिल की. लाॅग जंप में लड़की वर्ग में जोहानी, प्रभा रानी टुडू, शीला किस्कू प्रथम,द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहे. खेल का संचालन अमरेंद्र कुमार ने किया. इस अवसर पर रमेश झा, जी नारायण, पुनीत कुमार, आदित्य कुमार झा, टिंकू सिंह, सुंदर, अजीज आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement