गोड्डा : सदर प्रखंड में वर्ष 2013 में मोतिया पंचायत के रानीटिकर व लोबंधा पंचायत के मुकुंद दिकवानी के अग्निकांड के पीड़ितों को अब तक अंचल द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया है. इसको लेकर जिला परिषद सदस्या कल्पना देवी ने मामले को जिला परिषद की बैठक में उठाया था. कहा कि अग्निपीड़ित परिवार में कुल 43 लाभुक हैं. जिनका नाम सूची में अंकित है तथा इन्हें मुआवजा दिया जाना था.
अकेले मोतिया गांव के सुरेश लैया, प्रमोद लैया, अनिल लैया, सुनील लैया, सतन लैया, हुरो लैया, निरंजन लैया, मंटू लैया, लालू यादव आदि सहित कई नाम हैं जनके बीच वर्ष 2013 में ही अग्निपीड़ित प्रभावित होने के कारण राशि मिलनी थी. जो अब तक नहीं मिल पायी है. उपायुक्त ने अग्निपीड़ितों के बीच भुगतान करने के लिए राशि भी देर सबेर आवंटित कर दी है. लेकिन लाभुकों के बीच राशि नहीं बांटी गयी है.
यहां तक की उक्त राशि की निकासी जैसे-तैसे भी कर ली गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न मदों में इस राशि को खर्च किया गया है. इसका लेखा-जोखा अब अंचल नजारत के पास उपलब्ध नहीं हैं. जिप सदस्या ने बताया कि यह मामला गंभीर है. एक ओर अग्निपीड़ित परिवार राशि की मांग कर अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर पूर्व अंचल नाजिर की लापरवाही से कई परिवारों को भटकना पड़ रहा है. अग्निपीड़ित परिवारों को राशि देने की मांग की गयी है.