प्रदर्शन. किसान सभा ने किया एसपीटी एक्ट में संशाेधन का विरोध
Advertisement
मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन
प्रदर्शन. किसान सभा ने किया एसपीटी एक्ट में संशाेधन का विरोध महगामा में गिरते कानून व्यवस्था पर जतायी चिंता महगामा : एसपीटी एक्ट में संसोधन के खिलाफ व महगामा में गिरते कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले बसुआ चौक पर बुधवार को किया गया. […]
महगामा में गिरते कानून व्यवस्था पर जतायी चिंता
महगामा : एसपीटी एक्ट में संसोधन के खिलाफ व महगामा में गिरते कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले बसुआ चौक पर बुधवार को किया गया. पुतला दहन करने से पहले नुक्कड़ सभा का आयोजन किसान सभा ने किया. इसमें जिला सचिव अशोक साह ने कहा कि सरकार एसपीटी एक्ट का संसोधन करना चाहती है ताकि आदिवासियों की जमीन को उद्योगपतियो के हाथों बेचा जा सके. भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. हमेशा पूंजीपतियों के पक्ष में काम करना चाहती है.
सरकार यह चाहती है कि गरीबों की जमीन पर पूंजीपति राज करें. इसको लेकर ही सरकार ने एसपीटी एक्ट में ससोधन करने का निर्णय लिया है. किसानों की जमीन को औने पौने दामों पर सरकार ले लेना चाहती है. साथ ही महगामा में गिरते कानून व्यवस्था को लेकर भी किसान सभा ने चिंता जाहिर की. कहा : क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं बढ़ी है. इससे क्षेत्र के लोगों की चिंता और बढ़ गया है. एसपी को इस पर पहल करनी चाहिए .नहीं तो किसान सभा आने वाले दिनों मे आंदोलन को तेज करेगी. इस अवसर पर अनिल सिंह, मो इब्राहिम, मो अख्तर, लुटन पासवान, क्रिस्टीना टुडू आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement