14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल

मतगणना. इंडोर स्टेडियम में 23 राउंड में पूरी होगी वोटों की गिनती विधान सभा उपचुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों की निगाहें अब मतगणना पर टिक गयी है. 24 घंटे बाद इवीएम से वेाटों की गिनती शुरू हो जायेगी. वज्रगृह की सुरक्षा में सीआरपीएफ जवानों को तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा ऐसी है कि […]

मतगणना. इंडोर स्टेडियम में 23 राउंड में पूरी होगी वोटों की गिनती

विधान सभा उपचुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों की निगाहें अब मतगणना पर टिक गयी है. 24 घंटे बाद इवीएम से वेाटों की गिनती शुरू हो जायेगी. वज्रगृह की सुरक्षा में सीआरपीएफ जवानों को तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार पायेगा.
गोड्डा : गोड्डा विधानसभा उपचुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. प्रत्याशियों की निगाह अब 19 मई को होनेवाली मतगणना पर टिक गयी है. मतगणना का काम 24 घंटे के बाद शुरू हो जायेगा. गांधी मैदान स्थित वज्रगृह में इवीएम की सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया गया है. सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार पायेगा. वज्रगृह को चारों ओर से सील कर दिया गया है. चोरों ओर से घेराबंदी भी की गयी है. गिनती का इंडोर स्टेडियम के कमरे में होगी. मतगणना अभिकर्ताओं को पूरी तरह से जांच किये जाने के बाद ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी.
वज्रगृह की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान तैनात
चुनाव की जीत-हार पर चौक-चौराहे पर चल रही है चर्चा
सोमवार को गोड्डा उपचुनाव संपन्न होने के साथ ही जीत हार की गणित शुरू हो गयी है. प्रत्याशी आकलन करने में व्यस्त हैं कि किस एरिया से उन्हें कितना वोट मिला. वहीं आम जनों में जोड़ तोड़ की चर्चा खूब हो रही है. बसंतराय के पास एक नुक्कड़ पर बैठ कर रामकिशुन भी गणित जोड़ने में लगा है. रामकिशुन हालांकि है तो अंगूठा छाप लेकिन वोटों की गिनती वो इतनी अच्छी करता है कि निरक्षर होने का आकलन करना मुश्किल हो जायेगा. जातिगत वोट का आकलन वह बखूबी कर रहा था. रामकिशुन तीनों प्रखंडों की तुलना में जातिगत वोट पर भी चोट मारता है. कहता है जिस तरह की बात पहले थी, इस चुनाव में नहीं रही. इस बार तो दो जाति समुदाय के लोग एक पैर पर खड़े थे. कुछ ऐसी भी जातियां है, जो परंपरागत तरीके से एक पार्टी को वोट किया है. रामकिशुन बताता है कि इन सब में तीर का भी रॉल अहम है. किस जात के लोगों पर कितना वार कर पाया भाजपा और राजद के लिए भी बड़ी चुनौती है. रामकिशुन यह भी कहता है कि इसमें से एक निर्दलीय भी है जो अंगूर छाप है. चुनाव में अंगूर छाप ने भी दम भर अपने ताकत के साथ प्रचार किया. मगर, लोगों को अंगूर खट्टा लगा या मीठा दो बड़ी पार्टियों के लिए यह भी निर्णायक है. रामकिशुन अब चलने के मूड में है. बताता है कि कप प्लेट में तो चाय ठीक से डाला ही नहीं गया, मगर चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज जरूर करा लिया है. रामकिशुन जैसे अंगूठा छाप राजनीतिक पंडित की बात पर उसके साथ बैठे लोगों ने जोश में आकर यह कह देता है कि अब तो एक दिन बचा ही है.
14 टेबुल पर होगा गिनती का काम
निर्वाची पदाधिकारी सौरव कुमार सिन्हा ने बताया कि मतगणना का काम 25 राउंड में पूरा होगा. मतगणना के लिए कुल 14 टेबुल बनाये गये हैं. 14 टेबुलों पर एक साथ सुबह आठ बजे से मतगणना का काम शुरू होगा. एक टेबुल पर कुल तीन कर्मियों को प्रतिनियुक्ति की गयी है. निर्वाची पदाधिकारी का टेबुल हाॅल में ही बनाया गया है. हाल के चारों ओर जालीनुमा गैलेरी में ही गणन अभिकर्ताओं को प्रवेश करने की इजाजत दी गयी है.पथरगामा : थाना के खैरवा गांव में चुनावी रंजिश में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. भाजपा कार्यकर्ता सह खैरा गांव निवासी राजेंद्र महतो उर्फ बबलू ने सोमवार की देर रात पथरगामा थाना में आवेदन देकर गांव के ही राजद के कार्यकर्ता बजरंगी यादव, अवधेश यादव, दिनेश यादव, प्रयाग यादव, लाल बिहारी यादव के ऊपर मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में सूचक ने कहा है कि बूथ संख्या 166 पर पहुंचते ही आरोपितों ने गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें भाजपा के राजेंद्र महतो उर्फ बबलू व महेश कुमार को चोटें आयी है. इस बाबत थाना प्रभानी वंश नारायण सिंह ने बताया कि कांड संख्या 50/16 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें