गोड्डा : उपचुनाव में महिला वोटरों ने मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया. वोट देने में महिलाएं पुरुष से आगे रहीं. जमनी पहाड़पुर बूथ पर महिला मतदाताओं ने कहा कि वोट देना मेरा अधिकार है. इसलिए मताधिकार का प्रयोग करने आये हैं. वहीं इसी बूथ पर मतदाता नीलम देवी ने बताया कि करीब 10 मिनट से लाइन में लग कर खड़ी हैं.
पहले अपना मतदान कर लें. इसके बाद घर का काम करेंगे. वहीं पथरगामा बूथ पर रिंकी कुमारी अपने समाज की महिलाओं के साथ वोट देने पहुंची थी. कहा : मतदान कर काफी अच्छा लग रहा है.