दोनों सीटों पर उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
Advertisement
पांकी में 64, गोड्डा में 61 फीसदी वोट
दोनों सीटों पर उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न प्रभात खबर टाेली गोड्डा / मेदिनीनगर : राज्य में दो विधानसभा सीटाें पांकी आैर गाेड्डा में सोमवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण रहा. पांकी में कुल 64 फीसदी मतदान हुआ. गोड्डा में करीब 61 फीसदी वोट पड़े. गोड्डा में बसंतराय प्रखंड की धपरा पंचायत के छपनियां में […]
प्रभात खबर टाेली
गोड्डा / मेदिनीनगर : राज्य में दो विधानसभा सीटाें पांकी आैर गाेड्डा में सोमवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण रहा. पांकी में कुल 64 फीसदी मतदान हुआ. गोड्डा में करीब 61 फीसदी वोट पड़े. गोड्डा में बसंतराय प्रखंड की धपरा पंचायत के छपनियां में बूथ संख्या 11 पर महागंठबंधन और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. भाजपा के अरूण साह और मुनचुन झा को चोट लगी. पांकी से कहीं कोई झड़प की खबर नहीं है. प्रचंड गरमी के बाद भी दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया.
पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि पांकी के सभी इलाकों से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है. कुछ देर के लिए मौसम खराब हाेने के बावजूद सभी मतदानकर्मी लौट आये हैं.
पांकी में 64…
मनातू के चक में मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया था, वे भी लौट आये हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. लेस्लीगंज के मतदान केंद्र संख्या 18 पर झामुमो और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हल्के विवाद की सूचना है. हरना स्थित बूथ संख्या 208 पर स्लो वोटिंग की शिकायत पर डीसी और एसपी पहुंचे.
इवीएम में खराबी की शिकायत : गोड्डा प्रखंड के भतडीहा बूथ पर इवीएम में खराबी के कारण करीब एक घंटे तक चुनाव कार्य प्रभावित रहा. मध्य विद्यालय चिलौना बूथ संख्या 212 पर भी इवीएम में खराबी के कारण 20 मिनट तक वोटिंग नहीं हो पायी़ पथरगामा प्रखंड में सर्वाधिक 65.07 प्रतिशत वोट पड़ा. वहीं बसंतराय में 54.24 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गयी़19 को होगी वोटों की गिनती
पांकी
कुल नौ प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
विदेश सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
गोड्डा
कुल 15 उम्मीदवार
रघुनंदन मंडल के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement