17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा व पांकी में मतदान आज

उपचुनाव. तैयारी पूरी, सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती गोड्डा : गोड्डा उपचुनाव में आज वोट डाले जायेंगे. मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक होगा. सोमवार को गोड्डा विधानसभा सभा के तीन प्रखंडों में 344 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव मैदान में 15 उम्मीदवारों […]

उपचुनाव. तैयारी पूरी, सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती

गोड्डा : गोड्डा उपचुनाव में आज वोट डाले जायेंगे. मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक होगा. सोमवार को गोड्डा विधानसभा सभा के तीन प्रखंडों में 344 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव मैदान में 15 उम्मीदवारों के लिए दो लाख 69 हजार मतदाता वोट करेंगे. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. मतदान को लेकर रविवार की सुबह से पीठासीन पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व माईक्रो ऑब्जर्वर को चुनाव कार्य के लिये रवाना कर दिया.
पोलिंग पार्टियों को भी रवाना किया गया. मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भारी संख्या में विभिन्न स्थानों पर फोर्स व पुलिस बलो की तैनाती की गयी है. डीसी अरविंद कुमार ने बताया कि गोड्डा विधानसभा में एक लाख 42 हजार 449 पुरुष मतदाता व एक लाख 26 हजार 614 महिला मतदाता वोट डालेंगी. मतदान के लिए कुल 1512 कर्मियों को चुनाव कार्य में लगाया गया है.
85 अतिसंवेदनशील, 199 संवेदनशील बूथ बनाये गये : विस क्षेत्र में 85 अतिसंवेदनशील व 199 संवेदनशील बूथ घोषित गये हैं. सामान्य बूथों की संख्या 60 है. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि इन बूथों की सुरक्षा के लिए 15 जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. जहां गाड़ियों को रोक कर वाहन चेकिंग का काम किया जा रहा है. गोड्डा में 25 मोटरसाइकिल टीम जिसमें 100 मोटरसाइकिल पर सुरक्षा कर्मी व मजिस्ट्रेट पेट्रोलिंग करेंगे. अतिसंवेदनशील बूथों पर सेंट्रल आर्म्स पुलिस तथा कुछ जगहों पर झारखंड आर्म्स फोर्स लगाये गये हैं. जिला पुलिस बल को इससे मुक्त रखते हुए तमाम सुरक्षा कर्मी बाहरी होंगे. 48 सेक्टर हैं जहां दो दिन पूर्व से ही सुरक्षा कर्मियों के साथ पदाधिकारी घूम कर लोगों को भयमुक्त वातावरण में वोट के लिए सुरक्षा उपलब्ध करायेंगे.
15 आदर्श बूथ बनाये गये : गोड्डा में पांच, पथरगामा व बसंतराय में पांच-पांच कुल 15 आदर्श बूथ बनाये गये हैं. सभी बूथों पर बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था की गयी है ताकि वोटरों को परेशानी न हो
सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात रहेंगे जगुआर फोर्स के जवान : गोड्डा से सटे बिहार की सीमा से सटे बूथों पर जगुआर फोर्स की व्यवस्था की गयी है.
पोलिंग पार्टी रवाना, प्रशासन ने िकया शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान का दावा
गोड्डा
कुल मतदाता : 2 लाख 69 हजार 63
कुल बूथ : 344
संवेदनशील : 199
अति संवेदनशील : 85
आदर्श बूथ : 15
प्रत्याशी : 15
मतदानकर्मी : 1512
तीन प्रखंडाें में वोट : 17 गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में तहत गोड्डा, पथरगामा व बसंतराय प्रखंड आता है. इन तीनों प्रखंडों में आज वोट डाले जायेंगे.
पांकी
कुल मतदाता : 2 लाख 49 हजार 362
कुल बूथ : 284
संवेदनशील : 60
अति संवेदनशील : 224
आदर्श बूथ : 12
प्रत्याशी : 09
मतदानकर्मी : 1200
पांकी में भी तैयारी पूरी: पांकी के मनातू प्रखंड के चक में मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से कलस्टर तक भेजा गया. पांकी में विशेष व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें