Advertisement
विधायक के श्राद्धकर्म में पहुंचे राज्य के दिग्गज
गोड्डा/पोड़ैयाहाट : गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल के श्राद्ध कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को कोरका गांव में राज्य के चार मंत्री, सांसद, चार विधायक तथा पूर्व विधायक व सांसद के अलावा लगभग सभी पार्टी के नेताओं का जुटान रहा. यहां पहुंच कर सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी. राज्य के ग्रामीण कार्य विभाग […]
गोड्डा/पोड़ैयाहाट : गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल के श्राद्ध कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को कोरका गांव में राज्य के चार मंत्री, सांसद, चार विधायक तथा पूर्व विधायक व सांसद के अलावा लगभग सभी पार्टी के नेताओं का जुटान रहा. यहां पहुंच कर सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी.
राज्य के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, लोईस मरांडी तथा कृषि मंत्री रणधीर सिंह एक साथ हेलीकाॅप्टर से कोरका पहुंचे. उनका हेलीकाॅप्टर पास के मैदान में बनाये गये हेलीपेड पर उतरा गया. हेलीपेड से सीधे सभी मंत्री आवास परिसर पहुंचे. इनलोगों ने विधायक की पत्नी सुलोचना देवी, पुत्र अमित मंडल व सुमित आनंद से मुलाकात की. इस दौरान विधायक अशोक भगत, पूर्व विधायक प्रशांत कुमार, जिलाध्यक्ष राजेश मेहता, मुनचुन झा, सियाराम भगत, गोपाल राणा, राजेश झा, प्रेमनंदन मंडल थे.
पुत्र को ही संभालना है बागडोर : सांसद
मंत्री नीलकंठ सिंह मंुडा के साथ मंत्री गण के निकलने के बाद सांसद निशिंक ांत दूवे पहंुचे .श्री दूवे भोज में शामिल होने के बाद एक घंटे तक परिजनों क ेसाथ बेैठकर बातें की. दौरान श्री दूवे ने कहा कि 40 वर्षो से इस पकरवार के साथ संबंध रहा है.सांसद बनने से पहले रघुनंदन मंडल के पिता के साथ भी संबंध था. दुख के इस वक्त वो परिवार के साथ है. पुत्र को सांत्वना देकर कहा कि बागडोर उन्हें संभालना है.
मंत्री मिले शोकाकुल परिवार से
राज पलिवार ने विधायक के शोकाकुल परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधया. कहा कि हर वक्त अपने संबंधी की तरह साथ रहेंगें. जब भी जरूरत पड़ेगी वे हाजिर हो जायेंगे. वहीं कांग्रेस जिलाअध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने भी शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement