Advertisement
गायब छात्रा योगिनी स्थान के पास मिली
पथरगामा : पथरगामा कस्तूरबा विद्यालय से मंगलवार को गायब वर्ग छह की छात्रा मनीषा कुमारी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वह योगिनी स्थान के पास मिली है. विद्यालय प्रबंधन ने मनीषा के लापता होने की सूचना पथरगामा पुलिस को दी थी. थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खोजबीन शुरू […]
पथरगामा : पथरगामा कस्तूरबा विद्यालय से मंगलवार को गायब वर्ग छह की छात्रा मनीषा कुमारी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वह योगिनी स्थान के पास मिली है. विद्यालय प्रबंधन ने मनीषा के लापता होने की सूचना पथरगामा पुलिस को दी थी. थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खोजबीन शुरू कर दी. योगिनी स्थान के पास से उसे बरामद कर लिया गया. छात्रा को सकुशल विद्यालय की वार्डन बिजली कुमारी की उपस्थिति में उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. छात्रा मूलत: पथरगामा के भलसुंधिया गांव की रहने वाली है.
छात्रा मनीषा को सकुशल बरामद कर भलसुंधिया निवासी उसके चाचा दीनानाथ ठाकुर को सौंप दिया गया है. छात्रा फिलहाल अपने चाचा के साथ भलसुंधिया अपने घर चली गयी है.
-वंश नारायण सिंह, थाना प्रभारी, पथरगामा.
” छात्रा मनीषा कुमारी को होम सिकनेस है. नवंबर माह में छात्रा का नामांकन हुआ है.
-बिजली कुमारी, वार्डन, कस्तूरबा विद्यालय पथरगामा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement