Advertisement
युवा आगे बढ़ें, जब तक लक्ष्य ना मिले चलते रहें
गोड्डा/महगामा : छात्र संघ की ओर से गोड्डा कॉलेज के समक्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. छात्र संघ के नेता अमृत पांडेय के नेतृत्व में जुटे छात्रों ने विवेकानंद की जयंती मनायी. जुटे छात्रों ने इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया. कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार […]
गोड्डा/महगामा : छात्र संघ की ओर से गोड्डा कॉलेज के समक्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. छात्र संघ के नेता अमृत पांडेय के नेतृत्व में जुटे छात्रों ने विवेकानंद की जयंती मनायी. जुटे छात्रों ने इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया. कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक हैं.
इनके विचारो का सम्मान देश ही नहीं विदेश में भी किया जाता है. देश की संस्कृति को पूरे विश्व से अवगत कराये जाने का काम उन्होंने बखूबी किया था. आज के युवा आगे बढें व देश संवारें. इस अवसर पर सुनील यादव, रक्षित कश्यप, त्रिदेव सिंह, इफतेखार अंसारी, रंजन गौतम, निलेश, हेमंत दता, शुभम, कुश कश्यप, राकेश कुमार, सुल्तान सलाउद्दीन सहित अन्य थे.
महगामा.
वहीं महगामा में विभिन्न संगठनों ने भी स्वामी विवेकानंद के जयंती मनायी. प्रखंड के कई क्लब व संस्थाओं ने स्वामी विवेकानंद को की जयंती पर याद किया. सभी संगठनों ने विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया. महगामा के हरिणचरा ग्राम स्थित जयहिंद युवा क्लब के सदस्यों ने विवेकानंद के चित्र पर मार्ल्यापण कर जयंती मनायी.
क्लब के अध्यक्ष नवीन कुमार महतो, राहुल कुमार ठाकुर, मो जाहिद आलम, मुन्ना राजा, राम कुमार ठाकुर आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित थे. वहीं एनएचएस कालोनी में नवयुवक संघ के ओर से विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर मुकेश कुमार, राकेश कुमार, बिजेंद्र ठाकुर आदि थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमोद रंजन दता ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement