-लिखित शिकायत जिला परिषद उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती ने सीडीपीओ से की
गोड्डा : पोषण सखी की बहाली को लेकर ग्राम सभा में जो अभ्यर्थी अनुपस्थित थे उनका भी नाम मेधा सूची में डाल दिया गया है. इसकी लिखित शिकायत जिला परिषद उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती ने सीडीपीओ से की है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि ऐसे मामले गोड्डा व पोड़ैयाहाट प्रखंड में देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग भी की है. पत्र में जिप उपाध्यक्ष ने गोड्डा प्रखंड के सुंडमारा व पंदाहा पंचायत का ताजा उदाहरण भी पेश किया है.
कहा है कि सदर प्रखंड के सुंडमारा पंचायत के हाट टोला में जिन अभ्यर्थियों के नाम मेधा सूची में शामिल किये गये हैं, उनमें से कई ग्राम सभा में पहुंचे ही नहीं थे. क्योंकि ग्राम सभा में बनी उपस्थति वाले कॉलम को खाली छोड़ दिया गया है. यह कैसे हुआ समझ से परे हैं. जबकि 21 दिसंबर को आयोजित इस ग्राम सभा में पर्यवेक्षिका मौजूद थीं. पांच अभ्यर्थी भी पहुंचे थे और उनके प्रपत्र भी स्वीकृत किये गये थे.
बाद में अनुपस्थित अभ्यर्थियों के प्रपत्र भी नामंजूर किये गये थे. लेकिन जब मेधा सूची तैयार होने लगी तो उन अनुपस्थित अभ्यर्थियों के नाम भी जोड़ दिये गये. अभ्यथियों ने इसका विरोध करते हुए विभाग को पत्राचार भी किया है.पंदाहा हरिजन टोला में भी यही कहानी सदर प्रखंड के पंदाहा हरिजन टोला में भी बहाली प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
आवेदिका रीना देवी ने विभाग को भेजे पत्र में बताया है कि यह टोला दलित बाहुल्य है, लेकिन यहां अन्य को प्राथमिकता दी जा रही है. जब गांव में आवेदन दिया गया था तो उन्हें 35 का स्कोर दिखाया गया, लेकिन जब पंदाहा के दुधियापहाड़ी में आवेदन दिया तो 45 स्कोर दिया गया. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि यह कैसे हुआ जांच का विषय बनता है.