हनवारा : चिटफंड कंपनियों के कारनामे की जांच के लिए सोमवार को सीबीआइ की टीम महगामा पहुंची. टीम में सीबीआइ के दो पदाधिकारी अशोक कुमार व ओपी चंद्रा हैं. टीम में शामिल सदस्यों ने महगामा में चल रही चिटफंड कंपनी रोजवेली, सनसाइन, सुराहा फिनांस, एक्ससिला, माइकार फिनांस, कलकता, रियल एग्रो फिनांस लिमिटेड आदि कंपनियों के कार्यालय में जांच की. इस दौरान सीबीआइ के पदाधिकारियों ने मकान मालिकों से भी पूछताछ की. जांच करने आये पदाधिकारियों ने मकान मालिको से एग्रीमेंट संबंधी रिपोर्ट भी मांगी. विभिन्न कपंनियों के कार्यालय में पहुंचने के बाद सीबीआइ की टीम निकल गयी.
हालांकि इस बारे में टीम के पदाधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. कहा कि अभी तो मामले की जांच शुरू की गयी है. कहा कि महगामा में चिटफंड कपंनियों द्वारा निवेशकों की करोड़ों का चूना लगाया गया है. इसको लेकर थाने में दर्ज मामले की जांच का जिम्मा सीबीआइ को मिला है.