23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::?? ???? ?? ???????? ?? ????? ?? ??? ??????

ओके::ना सड़क की व्यवस्था ना पेयजल का कोई इंतजाम फ्लैग-आदिवासी अलवा टोला की अब तक नहीं बदली सूरततस्वीर: 16 गांव की कच्ची सड़क, 17 से 20 तक ग्रामीणों कीप्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड क्षेत्र के डोय पंचायत अंतर्गत आदिवासी अलवा टोला की सूरत अब तक नहीं बदली है. गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. टोला में ना […]

ओके::ना सड़क की व्यवस्था ना पेयजल का कोई इंतजाम फ्लैग-आदिवासी अलवा टोला की अब तक नहीं बदली सूरततस्वीर: 16 गांव की कच्ची सड़क, 17 से 20 तक ग्रामीणों कीप्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड क्षेत्र के डोय पंचायत अंतर्गत आदिवासी अलवा टोला की सूरत अब तक नहीं बदली है. गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. टोला में ना तो सड़क है ना ही पानी का इंतजाम. जैसे-तैसे ग्रामीण सुविधाओं के अभाव में जीने को विवश हैं. इस कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. क्या कहते हैं ग्रामीणजाड़े के मौसम में भी पानी की किल्लत रहती है. पानी के इंतजाम के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ता है. महिलाएं कीचन का काम-काज छोड़ कर कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी का इंतजाम कर रही हैं. -सनौती मुर्मू, ग्रामीण ———————–इस टोले में सात सौ लोग रहते हैं. गांव को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति ठीक नहीं है. आदिवासी टोला होने के कारण गांव की उपेक्षा होती रही है.-रामजी हेंब्रम, ग्रामीण.————————पंचायती राज व्यवस्था में पांच वर्षों में इस टोला का कोई विकास नहीं हो सका है. गांव के लोग विकास के लिए टकटकी लगाये हुए हैं. गांव में सड़क तक नहीं है.-रामजी सोरेन, ग्रामीण.————————–इस टोला में पीएचइडी विभाग का चापानल नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को पानी के लिए काफी कठिनाइ हो रही है.- सुनील हेंब्रम, ग्रामीण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें