12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::????? ?????? ???? ?? ?????? ???? ???? ?? ???????

ओके::अधूरे इंदिरा आवास को अविलंब पूरा करने का निर्देश फ्लैग-उपायुक्त ने पोड़ैयाहाट के बक्सरा गांव का किया निरीक्षण-गांव के लाभुकों ने राशन कार्ड को लेकर डीसी से लगायी फरियाद तसवीर:04 निरीक्षण करते उपायुक्त व साथ में मौजूद पदाधिकारीप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट गोड्डा डीसी हर्ष मंगला ने शनिवार को प्रखंड के बक्सरा पंचायत के बक्सरा, पेटवी, छोटी बक्सरा […]

ओके::अधूरे इंदिरा आवास को अविलंब पूरा करने का निर्देश फ्लैग-उपायुक्त ने पोड़ैयाहाट के बक्सरा गांव का किया निरीक्षण-गांव के लाभुकों ने राशन कार्ड को लेकर डीसी से लगायी फरियाद तसवीर:04 निरीक्षण करते उपायुक्त व साथ में मौजूद पदाधिकारीप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट गोड्डा डीसी हर्ष मंगला ने शनिवार को प्रखंड के बक्सरा पंचायत के बक्सरा, पेटवी, छोटी बक्सरा गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. डीसी हर्ष मंगला ने पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही पंचायत में शौचालय के निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री सड़क योजना, 13 वें वित्त योजना के तहत होने वाले योजना व कूप निर्माण योजना की जांच की. डीसी ने पंचायत में अधूरे योजनाओं को पूरा करने का निर्देश बीडीओ को दिया. इस क्रम में डीसी ने उन आवासों की भी जांच की जिन्होंने प्रथम किस्त की राशि लेने के बाद आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है. डीसी ने सख्त लहजे में आवास के लाभुकों को अविलंब निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. नहीं तो संबंधित लाभुकों पर सरकारी राशि के गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. लाभुकों ने डीसी से राशन कार्ड बनवाने की मांग की डीसी के गांव पहुंचने के बाद मिलने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. पंचायत के सैकड़ों लाभुकों ने डीसी के समक्ष राशन कार्ड की समस्या रखी. जुटे लोगों ने बताया कि गलत रूप से लाभुकों का चयन कर लिया गया है व जरूरतमंद लाभुकों का चयन नहीं किया गया है. वहीं पेंशन आदि की शिकायत को लेकर भी ग्रामीणों ने समस्या डीसी के समक्ष रखी. डीसी ने जिला आपूर्ति कार्यालय से लाभुकों को फॉर्म मुहैया कराने का निर्देश दिया. कहा कि जरूरतमंद लाभुकों को ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ देना है. बताया कि वे गलत रूप से चयनित करने वाले लोगों के नाम बतायें सूची से हटाया जायेगा. इस दौरान मुखिया हेमंत मंडल, पंचायत समिति सदस्य रमण मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें