आक्रोश//पोड़ैयाहाट इंटर काॅलेज के उग्र छात्रों ने दो घंटे तक सड़क जाम किया// अधिविद्य द्वारा निर्धारित फीस से चार गुणा अधिक वूसली का लगाया आरोप//पुलिस ने केश का दवाब बनाकर बगैर किसी आश्वासन के तुड़वाया जाम -सड़क जाम करने वाले छात्र व छात्रा इंटर के फार्म भरने वाले हैं – अधिविद द्वारा तय 775 रूपये के स्थान पर विकास तथा टयूसन फी के नाम पर प्रति छात्र 3 हजार की वसूली गोड्डा हंसडीहा मुख्य मार्ग कांलेज के सामने किया सड़क जाम , जम कर प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी तसवीर- 20 में सड़क जाम करते व नारेबाजी करते छात्र ,21 में छात्राऐं सड़क पवर , 22 में पहंुची पुलिस, 23 में पहंुची कांग्रेस अध्यक्ष छात्रों से जानकारी लेती, 24 में सड़क जाम के दौरान वाहनों की कतार प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट सूरजमंडल महाविद्यालय पोडैयाहाट के इंटर के फार्म भरने वाले सैकड़ों छात्र छात्राएं गुरुवार को सड़क पर उतर आये. वे काॅलेज द्वारा मनमानी राशि वसूली का आरोप लगा रहे थे. छात्रों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर प्राचार्य एवं प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इनका आरोप था कि काॅलेज प्रबंधन द्वारा इंटर की परीक्षा का फार्म भरने के लिए प्रति छात्र तीन हजार रुपये की वसूला जा रहा है. क्या है मामलागुरुवार को सैकड़ों छात्र इंटर का परीक्षा के फार्म भरने आये थे. काॅलेज की ओर से प्रत्येक छात्र अधिविद्य परिषद की ओर से निर्धारित परीक्षा फीस 775 रुपये के जगह 3-3 हजार की वूसला जा रहा था. दिन के दो बजे तक सड़क जाम कर दो घंटे तक पोड़ैयाहाट-हंसडीहा मुख्य मार्ग को प्रभावित कर दिया गया. पहुंचे इंस्पेक्टर व मुखिया घटना के बाद सड़क जाम स्थल पोडैयाहाट इंस्पेक्टर ब्रज किशोर सिंह, एएसआई नागेश्वर सिंह तथा नव निर्वाचित मुखिया लड्डू भगत पहुंचे. मुखिया श्री भगत ने प्राचार्य से इस मामले में छात्रों का पक्ष लेते हुये बात की. पुलिस द्वारा सड़क जाम हटाने के लिये छात्रों पर लगातार दबाब डालने के क्रम में केस में फंसाने की धमकी से छात्रों ने बगैर किसी आश्वासन के जाम तोड़ दिया. पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष दिपिका पांडेय सिंह छात्रों की मांग को लेकर सड़क जाम स्थल पर पहुंचकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिपीका पांडेय सिंह ने भी प्रबंधक तथा प्राचार्य से बात कर फीस कम करने को कहा. प्राचार्य प्रेमनंदन मंडल ने कहा विकास तथा टयूसन फी की राशि मिलाकर तीन हजार लिया जा रहा है. प्रबंधन तीन हजार रुपये का रसीद भी दे रही है.
BREAKING NEWS
??????//?????????? ???? ?????? ?? ???? ??????? ?? ?? ???? ?? ???? ??? ????// ???????? ?????? ????????? ??? ?? ??? ???? ???? ????? ?? ????? ????//????? ?? ??? ?? ???? ????? ???? ???? ??????? ?? ???????? ???
आक्रोश//पोड़ैयाहाट इंटर काॅलेज के उग्र छात्रों ने दो घंटे तक सड़क जाम किया// अधिविद्य द्वारा निर्धारित फीस से चार गुणा अधिक वूसली का लगाया आरोप//पुलिस ने केश का दवाब बनाकर बगैर किसी आश्वासन के तुड़वाया जाम -सड़क जाम करने वाले छात्र व छात्रा इंटर के फार्म भरने वाले हैं – अधिविद द्वारा तय 775 रूपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement