गोड्डा : सदर प्रखंड के बेलारी गांव के ग्रामीणों ने गांव में पुराने बिजली तार व पोल बदलने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में बिजली तार व पोल काफी जर्जर अवस्था में है.
इस कारण हमेशा अप्रिय घटना होने का डर बना रहता है. ग्रामीणों ने विधायक रघुनंदन मंडल को आवेदन देकर मामले में संज्ञान लेने की मांग की है. जिसपर विधायक श्री मंडल ने कार्यपालक अभियंता को मामले में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि एक तो तार, पोल जर्जर है.
उस पर से एक पोल से दूसरे पोल की दूरी अधिक होने के कारण बिजली तार आपस में टकरा जा रहा है. इस कारण ज्यादा परेशानी हो रही है. ग्रामीण कमल किशोर महतो, बाबूराम महतो, हीरालाल साह, यतिंद्र महतो, सुनील कुमार महतो, नगेश ठाकुर आदि ने अविलंब तार व पोल बदलने की मांग की है.
