–एक पक्ष से आया आवेदन प्रतिनिधि, पथरगामा पूर्व निर्धारित तिथि 20 मार्च को पथरगामा बाजार समिति का डाक होना था. लोग तय समय पर चिह्नित स्थल पर पहुंच गये थे. लेकिन सचिव उदय शंकर प्रसाद नहीं पहुंचे. इस बात से नाराज एक पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि देर शाम सचिव पहुंचे और बताया कि एक पक्ष की ओर से मुखिया द्वार अनुशंसित आवेदन दे दिया गया है. मामले में एक पक्ष के लोगों में कीर्तन सिंह, प्रदीप भगत, श्याम कुमार दास, पवन सिंह, संजय भगत, गोनाल यादव आदि ने हंगामा करते हुए बताया कि बाजार समिति के डाक में सचिव के पहंुचने की मांग को लेकर हंगामा किया गया. जानकारी के अनुसार बाजार समिति में आम सभा के लिए आयी बड़ी संख्या में लोगों ने हंगामा मचाते हुए चुनाव की मांग की. दिन भर चले हाई वोल्टेज ड्रामा में एक पक्ष की ओर से बाजार समिति के डाक को लेने के लिए भीड़-भाड़ लग गयी. देखते ही देखते लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. जबकि बाद में एक पक्ष द्वारा विभाग को आवेदन देते हुए अपने पक्ष में आम सभा की बात कही गयी. दिन भर हंगामा के बावजूद पास के थाना व प्रखंड की ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. जबकि अखबार में पूर्व में ही बाजार समिति के डाक के लिए तिथि प्रकाशित थी. ”मामले को लेकर पथरगामा गया था. एक पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसमें मुखिया द्वारा हस्ताक्षर किया गया है.”-उदय शंकर प्रकाश, सचिव बाजार समिति गोड्डा ————————–तसवीर-47 में हंगामा करते लोग
BREAKING NEWS
ओके::पथरगामा में बाजार समिति के डाक के दौरान हंगामा
–एक पक्ष से आया आवेदन प्रतिनिधि, पथरगामा पूर्व निर्धारित तिथि 20 मार्च को पथरगामा बाजार समिति का डाक होना था. लोग तय समय पर चिह्नित स्थल पर पहुंच गये थे. लेकिन सचिव उदय शंकर प्रसाद नहीं पहुंचे. इस बात से नाराज एक पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि देर शाम सचिव पहुंचे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement